दिल्ली में पोस्टर वार: ‘मोगैम्बो’ पोस्टर के साथ केजरीवाल…

0
  • BJP के इस हमले का AAP ने दिया वीडियो से जवाब

Poster war in Delhi: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में पोस्टर वार जारी है। दिल्ली बीजेपी ने सोमवार को एक पोस्टर कर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है। बीजेपी ने इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को फिल्म मिस्टर इंडिया के ‘मोगैम्बो’ के रूप में दिखाया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा AAP का पूर्वांचल विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है। दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी। लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके यार…

AAP ने दी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बीजेपी के पोस्टर की नकल की गई है और अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच एक काल्पनिक बातचीत भी शामिल है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए आप पार्टी ने लिखा दिल्ली में हार सामने देख बीजेपी के हाथ-पैर फूले। आप पार्टी ने बीजेपी के लिए इसकी प्रतिक्रिया देने के लिए फिल्म दिलजले का एक वीडियो सीन लिया है।

बीजेपी ने एक और पोस्टर किया शेयर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है। बीजेपी ने एक और पोस्टर शेयर किया है।

 

 

BJP New Video (UPDATE)

https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1876278167335555356

 

बीजेपी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 2026 करोड़ के शराब घोटाले का सरगना महाठग अरविंद केजरीवाल, 5 फरवरी को दिल्ली की जनता करेगी हिसाब।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1878645662344176062

 

वहीं आम आदमी पार्टी ने एक और पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए आप ने लिखा कि गालीबाज पार्टी का सीएम चेहरा। इसमें कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की तस्वीर लगाई।

 

Delhi Elections 2025: BJP बनाम AAP का शुरू हुआ पोस्टर वॉर

 

मतदान: दिल्ली में 5 फरवरी को होगा

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीट है। सभी 70 सीटों पर एक चरण 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन की जांच होगी और 20 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं बीजेपी ने अपनी तीन सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तक 70 सीटों में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में अवैध घुसपैठियों को लेकर स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी थी।

 

स्मृति ईरानी का AAP पर बड़ा आरोप

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच बीजेपी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर आप पार्टी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आप विधायक की सहायता से दिल्ली में अवैध तौर पर रहने वाले बांग्लादेशी वोटर कार्ड व आधार कार्ड बनवा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को लोगों के बीच नहीं आने देना चाहते हैं।

बड़ा आरोप

इस मुद्दे के संदर्भ में बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी की ओर से संगम विहार में रजिस्टर किए गए  FIR को लेकर कहा गया। ये FIR दिल्ली पुलिस के द्वारा रजिस्टर कराया गया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘भारत में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी फिक्र वाली बात है। वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से की गई तफ्तीश में जो बात निकलकर आई है वो हैरान करने वाली है। इसकी तफ्तीश में पता चला है कि इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आई कार्ड मुहैया कराने में आप के दो विधायक की ओर से सहायता प्रदान की गई है।

आप के 2 एमएलए के नामों का जिक्र

स्मृति ईरानी की ओर से आगे कहा गया कि ‘पुलिस की तफ्तीश में मालूम हुआ है कि आप पार्टी के दो एमएलए महेंद्र गोयल और जय भगवान की मोहर और दस्तखत वाले 26 फार्म्स प्राप्त हुए हैं। इनको फेक तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था.’ आपको बताते चलें कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर देशभर में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में इनकी धड़-पकड़ की जा रही है। एक को वापस भेजा भी जा चुका है। रोहिंग्य और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सरकारें लगातार सख्त कदम उठा रही है।

 

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *