ओडिशा कैडर के आईएएस तुहिन कांत पांडे SEBI के नए चेयरमैन नियुक्त

0

नई दिल्ली। सरकार (Government) ने फाइनेंस और रेवेन्यू सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे (Finance and Revenue Secretary Tuhin Kant Pandey) को बाजार नियामक सेबी (Market Regulator SEBI) का चेयरमैन नियुक्त (Chairman appointed) किया है। वह माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है। कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडे को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया है।

क्या है डिटेल
उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक (इनमें से जो भी पहले हो) के लिए की गई है। बता दें कि वित्त सचिव के रूप में नीतिगत मामलों पर वित्त मंत्री को सलाह देने और मंत्रालय के संचालन के प्रबंधन में पांडे की भूमिका महत्वपूर्ण थी। उन्होंने संसद की पब्लिक अकाउंट कमेटी के समक्ष मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया और भारत की फिस्कल और इकोनॉमिक स्ट्रैटेजिक्स को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पांडे ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में एमए और यूके से एमबीए किया है। उनका करियर ओडिशा राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिकाओं में रहा है। उन्होंने संबलपुर में जिला कलेक्टर, वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव और हेल्थ, ट्रांसपोर्ट और कमर्शियल टैक्स जैसे सेक्टर में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वह प्लानिंग कमिशन में संयुक्त सचिव थे।

बता दें कि बुच पिछले कुछ महीनों से विवादों में रही हैं और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुच को पद से हटाने की मांग करते रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *