MP: संघ प्रमुख मोहन भागवत आज आएंगे भोपाल, विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर का करेंगे उद्घाटन

0

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत आज यानी मंगलवार को विद्या भारती (Vidya Bharati) के प्रशिक्षण शिविर (Training camps) का उद्घाटन करने वाले हैं. वे विद्या भारती के करीब 700 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं (Full time workers) के ट्रेनिंग शिविर (Training camps) को संबोधित करेंगे. सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में प्रक्षिक्षण शिविर आयोजित होगा. इसमें एजुकेशन सेक्टर से जुडे़ अधिकारी और एक्सपर्ट्स अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगे।

यह प्रशिक्षण शिविर विद्या भारती के विद्यालयों और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को शिक्षा की नई टेक्नोलॉजी से अपडेट रखने के लिए आयोजित किया गया है. पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गुण भी बताए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री मोहन यादव और आरएसएस के विचारक और विद्या भारती के वरिष्ठ सलाहकार सुरेश सोनी का संबोधन होगा।

बिहार भी जाएंगे मोहन भागवत
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनावी वर्ष होने की वजह से बीजेपी और आरएसएस सूबे पर फोकस बनाए हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब RSS चीफ मोहन भागवत 6 मार्च को बिहार का दौरा करने वाले हैं।

मोहन भागवत 6 मार्च को सुपौल जिले में रहेंगे, जहां पर वह सरस्वती विद्या मंदिर की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. इस दौरान मोहन भागवत RSS के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बिहार का दौरा कर चुके हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *