MP: महू मामले में दो आरोपियों पर NSA की कार्रवाई, टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान भड़की थी हिंसा

0

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर जिले (Indore district) के महू (Mhow) में चैम्पियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम (Indian team) की जीत के बाद विजयी जुलूस (Victory procession) पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा के मामले को लेकर दो आरोपियों के खिलाफ NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है। इस बारे में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इंदौर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल दो व्यक्तियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक इंदौर (ग्रामीण) की रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर ने महू के बत्तख मोहल्ला निवासी सोहेल कुरैशी और शहर की कंचन विहार, खान कॉलोनी निवासी एजाज खान के खिलाफ रासुका, 1980 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चैम्पियन्स ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद, जश्न मनाने के लिए बाइक्स पर तिरंगा लेकर महू में लोगों द्वारा विजय जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में बच्चे और युवा सभी शामिल थे, तभी आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोती महल चौराहे पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची और जुलूस को रोकने के लिए पथराव किया और ईंटें फेंकी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे लोगों को चोटें आईं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा।

जिला प्रशासन ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और उनके खिलाफ गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट, तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने, साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने, दंगा-फसाद करने और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने जैसे विभिन्न आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कृत्यों से क्षेत्र में सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने पहले दोनों पक्षों की शिकायतों पर सात FIR दर्ज की हैं और 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *