इंदौर में टैंकर से हुआ अमोनिया का रिसाव, आंखों में जलन और उल्टियां करने लगे लोग

0

– बायपास पर पुलिस को 4 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा, वाहनों की लगी कतार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बायपास रोड पर रविवार शाम को लिक्विड अमोनिया गैस से भरे टैंकर को पीछे से आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर खाली करने का वॉल्व टूट गया। इससे टैंकर से ज्वलनशील गैस (अमोनिया) के रिसाव होने लगा। गैस की गंध इतनी तेज थी कि लोगों की आंखों और गले में जलन होने लगी। महिलाएं और बच्चे उल्टियां करने लगे। पुलिस ने सूझबूझ दिखाई और देवास-पीथमपुर से आने वाले वाहन रोककर टैंकर खाली करवाया। राहत कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ भी बुलानी पड़ी।

घटना तेजाजी नगर बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास रविवार शाम करीब 4 बजे हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर ट्रैफिक बंद कराया। इससे वाहनों की कतारें लग गई। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी बुलवाया गया। टैंकर खाली होने के बाद करीब चार घंटे बाद ट्रैफिक शुरू हो सका। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गैस को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी की बौछार की। मौके पर कंपनी के टेक्नीशियन को भी बुलवाया गया। टैंकर के खाली होने पर ट्रैफिक शुरू हो सका।

दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम को सायं चार बजे खबर मिली थी कि टैंकर से जहरीली गैस निकल रही है। गैस की चपेट में आने वाले वाहन चालकों के गले, नाक, श्वसन नली और आंखों में जलन हो रही है। कई को उल्टियां भी हो रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और पीथमपुर से देवास जाने वाले वाहनों को बिजलपुर की तरफ मोड़ा गया। देवास से पीथमपुर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। मौके पर फायरकर्मियों को बुलाया और पानी डालकर गैस का प्रभाव कम किया। टैंकर खाली कर रात आठ बजे क्रेन की मदद से टैंकर हटाकर ट्रैफिक शुरू करवाया गया। राहत बचाव में लगे 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भी हालत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, टैंकर पीथमपुर की कंपनी हरी प्रभु गैसेस एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का है। पुलिस ने कंपनी से कर्मचारियों को भी मौके से बुला लिया था। कर्मचारियों ने बताया कि एक्वस अमोनिया से भरा टैंकर ग्वालियर के लिए भेजा गया था। रास्ते में टैंकर खराब हो गया इसलिए उसे सही कराने के लि चालक बीच सड़क पर खड़ा कर मैकेनिक को बुलाने चला गया। इस बीच कोई वाहन टैंकर से टकरा गया और वाल्व टूट गया। इस कारण गैस का रिसाव होने लगा। लिक्विड अमोनिया होने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी। अधिकारियों ने मौके पर फायर ब्रिगेड, डाक्टर, दमकलकर्मी और एसडीआरएफ का बल लगा दिया था। पुलिस लापरवाही की जांच कर रही है। आजाद नगर के एसीपी आशीष पटेल का कहना है कि टैंकर चालक और कंपनी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि यह टैंकर पीथमपुर की एक कंपनी से एक्वा लिक्विड अमोनिया केमिकल भरकर ग्वालियर की ओर जा रहा था। सेज यूनिवर्सिटी के पास ट्रक की टक्कर से टैंकर से लीकेज शुरू हो गया। तहसीलदार नारायण नांदेडा ने बताया कि टैंकर की क्षमता सात हजार लीटर की है। इसमें ऑक्सीडिएट अमोनिया नामक केमिकल भरा हुआ था। इससे लोगों को आंखों में जलन होने लगी। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया था। टैंकर मालिक का पता लगाया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *