Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने वालों आरोपियों को मिली बेल; सीएम संग फोटो वायरल
हैदराबाद । अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में 22 दिसंबर को तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिल गई है। आज सुबह उन्हें हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया। यहां आराेपियों के वकील ने दलील दी कि आरोपी अभिनेता के घर पर शांति प्रदर्शन करने गए थे पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके ऊपर अटैक किए। इसके बाद आरोपियों ने जो किया अपने आत्मरक्षण में किया। वकील की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माने के जमानत दे दी।
चर्चा में आई आरोपी की तस्वीर
इस बीच एक आरोपी की तस्वीर सीएम रेवंत रेड्डी के साथ वायरल है। बीआरएस नेता कृषांक ने आरोप लगाया है कि रेड्डी श्रीनिवास 2019 के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडटीपीसी) चुनावों में रेवंत रेड्डी और कोडंगल कांग्रेस उम्मीदवार के करीबी सहयोगी थे।
अभिनेता के घर पर किया था जमकर हंगामा
इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट जोन, हैदराबाद का कहना है कि कल शाम कुछ लोग प्लेकार्ड लेकर अचानक अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति ने कंपाउंड पर चढ़कर टमाटर फेंकने शुरू कर दिए। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दीवार से उतरने को कहा और मना किया, तो उनकी बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए लोग दीवार से नीचे उतरे और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और रैंप पर रखे कुछ फूलों के गमले तोड़ दिए। आरोपियों का कहना है कि वो वहां शांति से प्रदर्शन करने गए थे। उन्होंने अपने बचाव में तोड़फोड़ की।
तोड़फोड़ के समय घर पर नहीं थे अल्लू अर्जुन
इस घटना के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्होंने खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय जाइंट एक्शन कमेटी का हिस्सा बताया था। इस हमले के समय अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने घर पर नहीं थे। हमले के बाद अल्लू अर्जुन और उनके बच्चे अल्लू अरहा और अल्लू अयान को घर से निकलते हुए देखा गया। घर में तोड़फोड़ करने वाले सभी आरोपी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली 35 वर्षीय महिला रेवती के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। रेवती के 9 वर्षीय बेटे श्री तेज की हालत गंभीर है। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
https://twitter.com/TrendsAlluArjun/status/1870823784472588614
हमले पर पिता ने दी प्रतिक्रिया
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कहा, “सभी ने देखा कि हमारे घर पर क्या हुआ। अब हमें उचित तरीके से कार्रवाई करने की जरूरत है, लेकिन मैं इसे प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं मानता। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिसकर्मियों को मेरे घर के पास तैनात किया गया है ताकि कोई भी यहां आकर हंगामा न करे। कोई भी ऐसे घटनाओं को बढ़ावा न दे। अब समय है संयम बरतने का। कानून अपना काम करेगा।”
इस मामले में जेल जा चुके हैं अल्लू अर्जुन
बता दें कि भगदड़ वाले दिन अभिनेता फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर शो में उपस्थित थे। 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसके बाद कुछ दिनों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु सुपरस्टार पर गंभीर आरोप लगाए थे।