ट्रंप की पनामा नहर पर कब्जे की धमकी, बोले-चीन का दखल स्वीकार्य नहीं
- कहा-अहम व्यावसायिक मार्ग को गलत हाथों में नहीं जाने देंगे, नहर को अमेरिका का हिस्सा बताया
- पनामा के राष्ट्रपति मुलिनो ने जताई नाराजगी, बोले-नहीं किया जाएगा स्वतंत्रता से समझौता
फीनिक्स। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले वह चीन का प्रभाव बढ़ाने वाले संसाधनों के खिलाफ चेतावनी देते जा रहे हैं। इस बार ट्रंप ने धमकी दी है कि उनका नया प्रशासन पनामा नहर पर फिर से कब्जा कर सकता है। उन्होंने कहा कि पनामा नहर पर चीन का दखल कतई स्वीकार नहीं है। उधर,पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने ट्रंप के बयान को देश कौ संप्रभुता का अपमान बताया और बोले, आजादी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एरिजोना में ट्रंप ने एक कार्यक्रम में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, पनामा नहर को अमेरिका ने ‘मूर्खतापूर्ण तरीके से’ अपने मध्य अमेरिकी सहयोगी देश को सौंप दिया, जहां अटलांटिक को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण परिवहन चैनल से गुजरने के लिए जहाजों से ‘बेवजह’ शुल्क बसूला जाता है। वह बोले, मैं गर्व से घोषणा कर सकता हूं कि अमेरिका का स्वर्ण युग हमारे सामने है। अब हमारे पास एक ऐसी भावना है जो कुछ समय पहले तक हमारे पास नहीं थी। ट्रंप ने यह टिप्पणी 5 सितंबर को चुनाव जीतने के बाद अपनी पहली रैली में भी की थी। उन्होंने कहा, इस व्यावसायिक मार्ग को गलत हाथों में नहीं जाने देंगे। अमेरिका ने 1900 के दशक की शुरुआत में इस नहर का निर्माण किया था, लेकिन 1977 में राष्ट्रपति जिमी कार्टर की एक संधि के तहत 31 दिसंबर 1999 को इसका नियंत्रण पनामा को सौंपा था।
अमेरिका पनामा का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता
पनामा नहर 100 वर्ष पूर्व व्यापार के लिए खोली गई थी, जो प्रशांत महासागर को अटलांटिक के साथ जोड़ती है। हर साल यहां से करीब 13 हजार जहाज गुजरते हैं।अमेरिका पनामा नहर का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है। वह कंटेनर यातायात का 40% हिस्सा वार्षिक रूप से इस्तेमाल करता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट की फोटो
डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ राज्य के नागरिकों के समक्ष संबोधन में पनामा को वापस लेने की बात कही, बल्कि सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक एआई तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें पनामा नहर के मध्य अमेरिकी झंडा लगा दिख रहा है और तस्वीर के कैप्शन में वेलकम टु द यूनाइटेड स्टेट्स कैनाल लिखा हुआ था।