अखिलेश यादव ने सांसद रामजीलाल सुमन से की मुलाकात, करणी सेना को लेकर साधा निशाना

0

नई दिल्‍ली, समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे हैं। उन्‍होंने यहां राज्‍यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की उधर, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता की फरियादे सुनीं।

आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन से मिले अखिलेश, करणी सेना को लेकर साधा निशाना

 समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में पहुंचे हैं। उन्‍होंने यहां पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में करणी सेना को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया। बता दें कि पिछले दिनों राज्‍यसभा में सांसद रामजी सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद गुस्‍साई करणी सेना ने आगरा में क्षत्रिय सम्‍मेलन किया था। इसके पहले रामजी सुमन के घर पर तोड़फोड़ भी की गई थी। अखिलेश यादव के दौरे को देखते हुए आगरा में सुबह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सांसद रामजीलाल के घर से लेकर रास्‍ते में जगह-जगह फोर्स की तैनाती रही।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता की फरियादें सुनीं। सीएम आज गोरखपुर में मानबेला के मंच से 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 146 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शनिवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री मानबेला के मंच से 08 कार्यदायी संस्थाओं के 436 करोड़ 99 लाख 71 हजार रुपये के 51 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 12 कार्यदायी संस्थाओं के 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये के 95 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *