क्‍या गजब कर दिया, पहले दिन ही आईपीओ ने पैसा कर दिया डबल, खरीदारों की लगी लाइन

0

नई दिल्‍ली. एस्थेटिक इंजीनियर्स ने क्‍या गजब कर दिया है. शेयर बाजार में जबरदस्‍त धमाकेदार शुरुआत की है। कंपनी आईपीओ शुक्रवार को एनएसई एसएमई में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 110.20 रुपये पर लिस्ट हुआ है। पहले दिन ही कंपनी ने पैसा डबल कर दिया है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 55 रुपये से 58 रुपये था।

निवेशकों के यह है कि कंपनी की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद भी खरीदारों की लम्बी लाइन है। जिसकी वजह से कुछ ही देर में कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 115.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। अपर सर्किट लगने के बाद शुक्रवार को कंपनी के कारोबार को रोक दिया गया है। अब खरीदारी और बिक्री नहीं की जा सकती है।

कंपनी के आईपीओ का साइज 26.47 करोड़ रुपये का था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 45.46 लाख शेयर जारी किया है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। बता दें, निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 8 अगस्त से 12 अगस्त तक मौका था। आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,16,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

तीसरे दिन आईपीओ को 705 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में आईपीओ को 1933.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। पहले दिन 26.43 गुना और दूसरे दिन 52.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 7.52 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, आईपीओ के पहले प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी कंपनी में 100 प्रतिशत थी। जोकि अब घटकर 73.50 प्रतिशत हो गई है।

The post क्‍या गजब कर दिया, पहले दिन ही आईपीओ ने पैसा कर दिया डबल, खरीदारों की लगी लाइन appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *