Share Market: शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार

0
  • बैंकिंग, इस्पात व तेल-गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी
  • सेंसेक्स 694 अंक उछला, 2.77 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी


अमेरिकी सप्ट्रपति चुनाव से पहले बैंकिंग, इस्पात और तेल-गैस कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी आने से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर बढ़त में बंद हुआ। बैश्बिक बाजारों में तेजी से भी निवेशकों की धारण मजबूत हुईं।

सेंसेक्स 694.39 अंक उछलकर 79,476.63 पर बंद हुआ। दिन में यह 740.89 अंक चढ़कर 79,523.13 घर पहुंच गया था। निफ्टी 217.95 अंक की बढ़त के साथ 24,213.30 पर बंद हुआ। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में पहले आधे सत्र में नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार हुआ। सेंसेक्स 78,296.70 और निफ्टी 23,842.75 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि,दोपहर के सत्र में खरीदारी आने से बाजार को उबरने में मदद मिली। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों कौ संयुक्त पूंजी 2.77 लाख करोड़ बढ़कर 444.88 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई।

21 कंपनियों के शेयर बढ़त में…
सेंसेक्स की 30 में 21 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। जेएसडब्ल्यूस्टोल सर्वाधिक 4.72 फीसदी लाभ में रहा। धातु सूचकांक सबसे ज्यादा 2.38 फीसदी तेजी में बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को भी 2,569.4 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की।

चांदी 1,800 रुपये महंगी…
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत खरीदारी से मंगलवार को सराफा काजार में सोना 200 रुपये महंगा होकर 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
चांदी 1,800 रुपये को बड़ी तेजी के साथ 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई।पिछले सत्र में सोने में 1,300 रुपये और चांदी में 4,600 रुपये की गिर॒वट रही थी। विदेशी बाजार में कॉमेक्स स्रोना 1.50 डॉलर की बढ़त के साथ 2,747.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *