Make In India की अमेरिका और यूरोप में होगी धूम, भारत में बने Google Pixel स्मार्टफोन बिकेंगे

0

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम की धूम मच रही है। एपल के बाद अब गूगल भी भारत में बने पिक्‍सल स्मार्टफोन को अमेरिका और यूरोप में एक्सपोर्ट करने वाला है। कंपनी अगले महीने 13 अगस्त को पिक्‍सल 9 स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की यह सीरीज मेड इन इंडिया यानी भारत में असेंबल की जाएगी और बाहर एक्सपोर्ट होगी। गूगल की इस सीरीज को भारत में Foxconn और Dixon Technologies असेंबल करेंगे। इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।

रिपोर्ट की मानें तो Dixon Technologies भारत में पिक्सल 9 सीरीज के बेस यानी स्टैंडर्ड मॉडल को बनाएगा। Foxconn के पास इस सीरीज के प्रो और प्रीमियम मॉडल की असेंबली का जिम्मा है। गूगल की इस सीरीज का प्रोडक्शन इस साल सितंबर में शुरू किया जा सकता है। भारत में गूगल पिक्सल सीरीज का मार्केट शेयर 1 प्रतिशत से भी कम है, लेकिन कंपनी अमेरिका और यूरोप जैसे मुख्य मार्केट में भारत में तैयार हुए अपने स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने वाली है। गूगल से पहले भी कई स्मार्टफोन कंपनियां भारत में बने स्मार्टफोन विदशों में एक्सपोर्ट कर रही हैं।

गूगल पिक्‍सल 9 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने वाली इस सीरीज की पहली झलक पिछले दिनों आनलाइन दिखी है। लीक के मुताबिक अलजीरिया में गूगल के इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल उपलब्ध कराया जा चुका है। इस सीरीज के बेस मॉडल में 6.24 इंच का अमोल्‍ड डिस्प्ले मिल सकता है।

इसका प्रो मॉडल 6.34 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। गूगल की यह सीरीज नेक्स्ट जेनरेशन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आएगी, जो एआई से लैस होगा। फोन में 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज मिल सकता है। गूगल की इस सीरीज का भी लुक और डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुई पिक्‍सल 8 सीरीज की तरह होगी। कंपनी ने इस सीरीज को आधिकारिक तौर पर टीज किया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *