कई कंपनियों के IPO निवेश के लिए ओपन, प्राइस बैंड ₹58 है, 8 अगस्त से निवेश का मौका
नई दिल्ली । अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें आज हम आपको जिस इश्यू के बारे में बता रहे हैं उसका ग्रे मार्केट में 100% प्रीमियम पर शेयर है। हम बात कर रहे हैं एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ की। एस्थेटिक इंजीनियर्स का आईपीओ 8 अगस्त से 12 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह आईपीओ ₹26.47 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 45.64 लाख शेयरों का ताज़ा इश्यू शामिल है, जिसमें बिक्री का कोई प्रस्ताव नहीं है।
क्या है प्राइस बैंड
एस्थेटिक इंजीनियर्स के लिए आईपीओ प्राइस बैंड ₹55 और ₹58 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक का मैनेजमेंट कर रही है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत है। निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ के लिए बाजार निर्माता है।
क्या चल रहा GMP?
एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में 58 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि प्राइस बैंड 58 रुपये के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 116 रुपये पर हो सकती है। यानी की निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि इसकी संभावित लिस्डटिंग डेट 16 अगस्त है।
कंपनी का कारोबार
एस्थेटिक इंजीनियर्स डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, निर्माण और मुखौटा प्रणालियों को स्थापित करने का काम करते हैं। कंपनी इमारत के आगे, एल्यूमीनियम दरवाजे और खिड़कियां, रेलिंग और सीढ़ी, ग्लासफाइबर प्रबलित कंक्रीट आदि सहित कई प्रकार के समाधान प्रदान करती है और यह हॉस्पिटैलिटी, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंफ्रा परियोजनाओं जैसे उद्योगों में व्यापक ग्राहक आधार को सेवाएं प्रदान करती है।