लगातार मिल रहीं धमकियों से परेशान एयरलाइंस कंपनी, अब तक का करोड़ो का नुकसान

0

नई दिल्‍ली । भारतीय एयरलाइनों को इस सप्ताह बम से उड़ाने की कई धमकियां मिली हैं। 70 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निशाना बनाने की बात कही गई है। इसके कारण कई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि, अब तक किसी भी फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अभी तक किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई है। कई तरह की कार्रवाई की जा रही है।

जांच के बाद सारे कॉल फेक साबित हुए

अभी तक सबसे अधिक एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और अकासा एयर को धमकी भरे कॉल प्राप्त हुए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक कम से कम सात फ्लाइट्स को धमकियां मिली हैं। वहीं, एयर इंडिया की 2 फ्लाइट को इस तरह के कॉल मिले हैं। मुंबई से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को बम की धमकी के बाद रॉयल एयर फोर्स के लड़ाकू विमान से हीथ्रो हवाई अड्डे तक ले जाना पड़ा। बाद में भी फेक कॉल साबित हुआ।

पांच अंतर्राष्ट्रीय मार्ग के विमानों को भी निशाना बनाया गया

इसके बाद विस्तारा का नंबर आता है। इसकी छह उड़ानों को निशाना बनाया गया। इनमें से पांच अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर थे। जिनमें सिंगापुर, फ़्रैंकफ़र्ट और कोलंबो से भारत आने वाली उड़ानों के लिए धमकी भरे कॉल किए गए। उदयपुर से मुंबई जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट को शौचालय में एक धमकी भरा नोट मिलने के बाद लैंडिंग के समय आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इसके बाद पूरी सुरक्षा जांच की गई। एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकारियों को तुरंत सूचित किया।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की इस्तांबुल जा रही दो फ्लाइट सहित कुल पांच को धमकी भरे कॉल मिले। सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए। फ्लाइट की गहन जांच की गई। अकासा एयर को भी अपनी पांच उड़ानों में बम की धमकी का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु, गुवाहाटी और मुंबई रूट पर उड़ान भर रहे फ्लाइट्स के लिए कॉल मिले।

फर्जी बम की धमकी की लागत

एक रिपोर्ट के अनुसार, ईंधन डंपिंग, अनिर्धारित लैंडिंग शुल्क, यात्रियों के लिए आवास, विमान को ग्राउंड करना और चालक दल के लिए व्यवस्था सहित फर्जी बम की धमकी की कुल लागत 3 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।

सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उपाय करने की तैयारी कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय सख्त दंड लगाने के लिए नियमों में संशोधन करने पर विचार कर रहा है। अपराधियों को नो फ्लाइंग जोन में डालने की बात चल रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *