WTC Points Table: बेंगलुरु में हारते ही भारत को हुआ बड़ा नुकसान, इस बीच इंग्लैंड को झटका
नई दिल्ली । भारतीय टीम को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत ने सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे न्यूजीलैंड ने आसानी से चेज कर लिया। भारत को बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में नुकसान झेलना पड़ा है। भारत शीर्ष पर बरकार है लेकिन जीत प्रतिशत में घाटा हुआ है। भारत का जीत प्रतिशत 74.24 से घटकर 68.05 हो गया है।
मौजूदा चक्र में 12 टेस्ट मैचों में से 8 जीते और तीन गंवाए
भारत ने डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में 12 टेस्ट मैचों में से 8 जीते और तीन गंवाए हैं। केवल एक ड्रॉ रहा। वहीं, बेंगलुरु में जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड की मौज आ गई है। कीवी टीम दो स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पर पहुंच गई है। उसका जीत प्रतिशत 37.50 से 44.44 पर चला गया है। न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी में 9 टेस्ट में से चार जीते हैं और 5 में हार का मुंह देखा है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है, जिसका जीत प्रतिशत 62.50 है।
अंक तालिका में श्रीलंका तीसरे पायदान पर
श्रीलंका (55.56) तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को झटका लगा है। दोनों एक-एक पायदान खिसक गए हैं। इंग्लैंड (43.06) पांचवें और साउथ अफ्रीका (38.89) छठे स्थान पर है। बांग्लादेश (34.38) सातवें और पाकिस्तान (25.93) आठवें नंबर पर है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज जारी है। वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे नौवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 18.52 है।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट की बात करें तो रोहित ब्रिगेड पहली पारी में महज 46 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर दमदार बढ़त हासिल की। सरफराज खान (150), ऋषभ पंत (99) और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में अच्छी वापसी की। भारत ने 462 रन जुटाए। हालांकि, भारत बड़ा टारगेट देने में नाकाम रहा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से शुरू होगा।