जल्‍द आ रहा है ऑनर का यह धांसू टैबलेट, कंपनी ने बताई लॉन्च डेट, देखें खासियत

0

नई दिल्‍ली । Honor अपने नए टैबलेट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Honor Tablet GT Pro की। इसे टैब को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अब इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने ऑनर टैबलेट जीटी प्रो के डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। यह टैबलेट फिलहाल चीन में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। इसे ऑनर X60 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेस और प्रो वेरिएंट शामिल होने की संभावना है। टैबलेट जीटी प्रो में 12.3 इंच का डिस्प्ले होगा और इसे चार कॉन्फिगरेशन में खरीदा जा सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर…

इस दिन लॉन्च होगा Honor Tablet GT Pro, मिलेंगे तीन कलर

कंपनी द्वारा कई गई प्रोडक्ट लिस्टिंग के अनुसार, ऑनर टैबलेट जीटी प्रो चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा। यह देश में CNY 100 (लगभग 1,200 रुपये) में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट तीन कलर ऑप्शन्स – जीटी ब्लू, मून शैडो व्हाइट और स्टार ब्लैक में आएगा।

टैबलेट का व्हाइट कलर ऑप्शन मार्बल-पैटर्न वाली फिनिश

साइट पर मौजूद ऑनर टैबलेट जीटी प्रो की तस्वीरों में पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर स्क्वरकल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में बैक कवर के लेफ्ट साइड दो सफेद पैरेलल धारियां हैं। टैबलेट का व्हाइट कलर ऑप्शन मार्बल-पैटर्न वाली फिनिश के साथ दिखाई देता है।

ऑनर टैबलेट जीटी प्रो के अपर राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर रखा गया है, और दो स्पीकर के साथ टॉप एज पर एक पावर बटन भी देखा जा सकता है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले है, जिसमें चारों ओर समान रूप से पतले बेजेल्स हैं। बॉटम एज पर चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर का एक और सेट है।

चार वेरिएंट में आएगा टैब, डिस्प्ले भी बड़ा

ऑनर टैबलेट जीटी प्रो चार रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन – 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB में आएगा। टैबलेट में 12.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और यह वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। बैक पैनल पर IMAX enhanced की ब्रांडिंग भी देखने को मिलती है, जिससे पता चलता है कि इसमें कंटेंट देखने का बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा।

गौर करने वाली बात यह है कि ऑनर ने हाल ही में Honor X60 सीरीज के लॉन्च की भी पुष्टि की है। Honor X60 Pro के कलर ऑप्शन का खुलासा हो गया है। यह बेसाल्ट ग्रे, बर्निंग ऑरेंज, एलिगेंट ब्लैक और रिफ्रेशिंग स्काई ब्लू शेड्स में आएगा। Honor X60 सीरीज के स्मार्टफोन्स 108-मेगापिक्सेल के मेन रियर कैमरे, सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ आएंगे और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिक ओएस 8.0 के साथ आएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *