Stock Market: बाजार में छह सत्रों की गिरावट थमी, पूंजी 7.51 लाख करोड रुपये बढ़ी
- रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक व महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों में खरीदारी से आई तेजी
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच घरेलू शेबर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्र से जारी गिराबट मंगलवार को थम गई। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई।
सेंसेक्स 584.81 अंक चढ़कर 81,634.81 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 713.28 अंक की उछाल के साथ 81,763.28 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी 217.40 अंक की बढ़त के साथ 25,013.15 पर बंद हुआ। दिन में एक समय यह 248.25 अंक उछलकर 25,044 पर पहुंच गया था। बाजार में तेजी से जीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की संयुक्त पूंजी 7.51 लाख करोड़ बढ़कर 459.50 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई।
चुनाव नतीजों का सकारात्मक असर : जानकारों का मानना है कि, बाजार में कुछ दिन की गिरावट के बाद निफ्टी-50 को 25,800 के स्तर फर समर्थन मिला। राज्य विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के उलट सत्तारूढ़ दल के लिए अच्छे नतीजों से घरेलू बाजार पर कुछ सकारात्मक असर हआ।
सात सत्र में निकले 55,920 करोड़
विदेश संस्थागत (एुआईआई) की घरेलू बाजार से निकासी जारी है। पिछले सात कारोबारी सत्रों में इन्होंने शुद्ध रूप से 55,919.96 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। मंगलवार को एफआईआई ने शुद्ध रूप से 5729.6 करोड़ के शेयर बेचे।
30 में 19 कंपनियों के शेयर बढ़त पर
सेंसेक्स की 30 में 19 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। इनमें अदाणी पोर्ट्स सर्वाधिक 4.76 फीसदी लाभ में रहा। एमएंडएम में 3.42 फोसदी, रिलायंस
इंडस्ट्रीज में 2.01% व एचडीएफसी बैंक में 1.95 फीसदी तेजी रही।
बीएसई स्मॉलकेप 2.44 फीसदी व मिडकैप 7.86% बढ़त में। 137 शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर।
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से 400 रुपये सस्ता
स्टॉकिस्टों की ताजा विकवाली से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 400 रुपये सस्ता होकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। पिछले सत्र में सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सार्बकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई।