Fugitive Zakir Naik: ज़ाकिर नाइक ने पाकिस्तान में दिया ऐसा बयान, जिसके बाद बन गया लोग के बीच हंसी का पात्र
- बोला: अमेरिका नहीं, पाकिस्तान में रहने से मिलेगी जन्नत
अभी चंद दिनों पहले एक हिंदू प्रोफेसर (Hindu Scholar Manoj Chauhan) के सवाल से घबराया और अचानक कुछ समय के लिए दिमागी संतुलन खो गया था भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik)। ऐसे में अब उसने (Fugitive Zakir Naik) पाकिस्तान में ही एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद अनेक लोग न केवल इस पर हंस रहे हैं, बल्कि उसे बुढापे में सटक गया भी मान रहे हैं।
दरअसल अबकि बार भगोड़े व विवादित इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) ने कहा है कि पाकिस्तान में रह कर जन्नत (Paradise) जाने की संभावना अमेरिका से तो कई गुना ज्यादा है। भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) शहबाज सरकार के आमंत्रण पर इस्लामी तकरीर करने के लिए पाकिस्तान पहुंचा है। भारत में मोस्ट वांटेड व भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने रेड कॉर्पेट बिछाया हुआ है।
भगोड़े जाकिर नाइक से मनोज चौहान ने पूछा सीधा सवाल, तो हड़बड़ाकर करने लगा इधर-उधर की बातें
वहीं कई जानकारों का मानना है भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) के यह कहने के बाद कि ‘पाकिस्तान में रह कर जन्नत (Paradise) जाने की संभावना अमेरिका से तो कई गुना ज्यादा है’ जहां कुछ लोग जरूर पाकिस्तान की ओर रुख कर सकते है, लेकिन ये भी सच हे कि उनके अपने ही अधिकांश लोगों को इन बातों से कोई असर नहीं पड़ता। ऐसे में यह लोग उसकी सच्चाई को जानते हुए केवल भगोड़े जाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) पर हंंसकर आगे बढ जाएंगें।
Dr. Zakir Naik stated that Pakistan is far better than the US. He added that despite complaints about Pakistan, the chances of going to Jannat (heaven) while living in Pakistan are hundreds of times higher than in America. #ZakirNaik #Pakistan #DrZakirNaik https://t.co/KiYUKo32Ng pic.twitter.com/34ZZ5mSlkk
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 6, 2024
उसने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shabaz Sharif) से भी मुलाकात की थी। पाकिस्तान में भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) का स्वागत किया जाना भी ध्यान आकर्षित करता है, खासकर जब वह भारत में मोस्ट वांटेड (Fugitive Zakir Naik) हैं। उनकी तकरीरें अक्सर विवादों में रही हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी बातों से नई बहस को जन्म दिया है।
नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा दोनों की भविष्यवाणियां दे रहीं खतरनाक संकेत, क्या इस अक्टूबर में हो जाएंगी सच?
ऐसे बयानों के पीछे अक्सर सांस्कृतिक और धार्मिक संदर्भ होते हैं, जो लोगों के बीच में विभाजन और विवाद उत्पन्न कर सकते हैं। इस प्रकार की टिप्पणियाँ निश्चित रूप से चर्चा का विषय बनी रहेंगी।
#ZakirNaik Rejects PIA’s Discount, Compares to #India. Dr. Zakir Naik says he was stopped by PIA for excess luggage. When he informed the CEO @Official_PIA , he was invited as a state guest by the Pakistani government, they offered a 50% discount. Naik criticized this, stating in… https://t.co/5TrwypsPV6 pic.twitter.com/Zw5ZKPys7M
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 7, 2024
पहले भी विवादों में रहा है भगोड़ा ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik)
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) के दौरे पर विवाद हुआ हो। कुछ दिन पहले ही भगोड़ा ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) पाकिस्तान के एक अनाथालय के दौरे पर गया था। इस दौरान अनाथालय के संचालक ने भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) को स्मृति चिन्ह देने के लिए मंच पर अनाथ लड़कियों को बुलाया, जिस पर भगोड़ा जाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) भड़क गया और मंच छोड़ कर चला गया।
एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर इम्तियाज महमूद ने दावा किया कि अनाथालय के अधिकारियों ने लड़कियों को “बेटियों” के रूप में पेश किया। भगोड़े ज़ाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) ने कथित तौर पर उन्हें “गैर-महरम” बताते हुए कहा, “आप उन्हें छू नहीं सकते या उन्हें अपनी बेटियां नहीं कह सकते।”
दुनिया में क्यों सबसे मजबूत मानी जाती है मोसाद? म्यूनिख ओलंपिक ने बदली मोसाद की तस्वीर
कौन है जाकिर नाइक(Fugitive Zakir Naik)? : कैसे बना भगोड़ा
जाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) भारत छोड़ने से पहले मुंबई में रहता था। नाइक अहमद दीदात से प्रभावित होकर इस्लामिक उपदेशक बना था। वह भारत में प्रतिबंधित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) का संस्थापक और अध्यक्ष है। ज़ाकिर अब्दुल करीम नाइक (Fugitive Zakir Naik) एक भारतीय मुसलमान हैं । उसे भारत सरकार ने संविधान की एकता व अखंडता न बनाए रखने के कारण देश से बाहर निकाला तथा भगोड़ा घोषित किया। और यह जब भारत में रहते था, तब इसने बहुत सारे लोगों को इस्लाम में कन्वर्ट किया |जाकिर नाइक दो टीवी चैनल भी चलाता था, ये दोनों चैनल, पीस टीवी और पीस टीवी उर्दू, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों में बैन हैं।
नाइक (Fugitive Zakir Naik) पर अपने भाषणों के जरिए 2016 में ढाका में होली आर्टिसन बेकरी में हुए बम विस्फोट के अपराधियों को प्रभावित करने का आरोप है, जिसमें 20 लोग मारे गए थे। इसके अलावा 2019 में श्रीलंका में ईस्टर बम विस्फोटों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे। इस विस्फोट अंजाम देने वाले भी जाकिर नाइक (Fugitive Zakir Naik) से प्रभावित थे।
मलेशिया भागा 2016 में नाइक (Fugitive Zakir Naik)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा धार्मिक उपदेशक (Fugitive Zakir Naik) के खिलाफ जांच शुरू करने से ठीक पहले, वह 2016 में मलेशिया भाग गया था। उसे कहीं भी सार्वजनिक भाषण देने से बैन कर दिया गया है। नाइक भारत में वॉन्टिड है, क्योंकि उस पर मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं और वह कथित तौर पर आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है।
ईरान जवाब देने तैयारी करता रह गया, उधर सुलेमानी का उत्तराधिकारी इस्माइल कानी ही हो गया गायब
मई 2020 में भारत सरकार ने मलेशिया को उसके (Fugitive Zakir Naik) प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा था। हालांकि, मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद ने कहा था कि उनके देश को नाइक (Fugitive Zakir Naik) को प्रत्यर्पित न करने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा था कि नाइक (Fugitive Zakir Naik) का मानना है कि भारत में उसे न्याय नहीं मिलेगा।