Uttarakhand: मृत अवस्था में मिला नवजात शिशु का शव
- शिप्रा नदी में मिला शव
देवभूमि उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के भवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां भवाली भीमताल सड़क के पास बहने वाली शिप्रा नदी में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलते ही लोगों के बीव हर तरफ मानवता को शर्मसार करने वाली चर्चाएं होने लगी। जिसको भी शिशु की खबर मिली सब पैदा करने वाली मां को कोसते रहे। पुलिस ने शव को नदी से उठाकर पंचनामा भरकर अपनी कार्रवाई शुरू की।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार नैनीताल जिले के भवाली शहर में बहने वाली शिप्रा नदी में सोमवार की सुबह एक नवजात शिशु का शव मृत अवस्था में मिला। मृत शिशु के शिप्रा नदी में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिशु को नदी से बाहर निकालकर भवाली सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए भवाली शहर के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि नदी में मृत मिले नवजात शिशु की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
इससे पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
ज्ञात हो कि इससे पहले भी देवभूमि उत्तराखण्ड में रुड़की शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित नाले में एक नवजात शिशु का शव गंदे नाले में बहता हुआ मिला था। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोग नाले के पास भारी तादाद में इकटठे हो गए, और लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी थी।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को बाहर निकलवाया। इसके साथ ही शव को सिविल हॉस्पिटल मोर्चरी में भिजवा दिया था। इस मामले में स्थानीय लोगों का आरोप था कि यह कारनामे निजी अस्पताल द्वारा किए जाते थे। जो पूरी तरीके से इंसानियत को शर्मसार करते हैं।