Iran Attack: ईरान ने कर दी इजरायल पर मिसाइलों की बौछार, तेल अवीव में अचानक बजने लगे सायरन
- दागीं 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल
IRAN ATTACK ON ISRAEL : ईरान ने इजरायल पर आखिरकार मंगलवार देर शाम को हमला कर ही दिया। एक साथ 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया गया। इससे तेलअवीव में हाहाकार मच गया। पूरे इजरायल में सायरन की आवाज सुनी जा रही है। इस बीच इजरायल, जॉर्डन और इराक ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।
इस कारण इन देशों के आसमान में अब किसी तरह की कोई एक्टिविटी नहीं होगी. वहीं, इजरायली डिफेंस फोर्सस यानी आईडीएफ ने कहा है कि ईरानी हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है और उसने ईरान की इस हरकत का जवाब देने की योजना बना ली है।
ईरान का दावा है कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को ही हिजबुल्लाह ने भी दावा किया था कि उसने मोसाद हेडक्वार्टर को टारगेट किया है। हालांकि, इजरायल की तरफ से अभी तक नुकसान के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
Update (जबकि मंगलवार को ईरान की ओर से इजराइल पर की गई बैलिस्टिक मिसाइलों बौछारों में से एक मिसाइल इजरायली खुफिया सेवा मोसाद के तेल अवीव मुख्यालय के पास गिरी। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मिसाइल हमले के बाद मोसाद मुख्यालय के पास एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है।)
इधर, ईरान ने दावा किया है कि हमले में इजरायल के 20 एफ-35 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इस हमले में बड़ी संख्या में इजरायली टैंकों को भी नुकसान पहुंचा है। ज्ञात हो कि एफ-35 दुनिया के सबसे आधुनिक पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट विमान हैं।
रात करीब 11.30 बजे ईरानी हमला रुक गया। बताया जाता है कि इजरायल में जनरल स्टाफ के चीफ किरयाह में स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वहीं, इस हमले के बाद रूस की राजधानी मास्को में भी गतिविधियां बढ़ गई हैं। रूसी राष्ट्रपति अपने ऑफिस क्रेमलीन में एक इजर्मेंजी मीटिंग करने जा रहे हैं।
वहीं ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा, “हमने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह, इस्माइल हानिया, निलफ्रोशन और अन्य कमांडर की शहादत का बदला लेने के लिए ये हमले किए हैं। अगर इजराइल पलटवार करता है, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
UPDATES:
- इजरायली सैनिकों ने एक बयान जारी कर कहा कि तेल अवीव-याफो शहर में ईरानी मिसाइल हमले के दौरान एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। आईडीएफ ने कहा कि सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है।
- इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने ईरान द्वारा दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक बड़ी संख्या को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया। वहीं, बाद में इजराइल की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया, “ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं और आम जनता बंकरों से बाहर निकल सकती है।
हिजबुल्लाह भी चुप नहीं बैठा : सुबह हिजबुल्लाह तो रात को ईरान का हमला
वहीं दूसरी ओर हिजबुल्लाह भी अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी चुप नहीं बैठा है। भले ही लेबनान में इजरायल की आर्मी आसमान से बम के गोले बरसा रही हो, लेकिन इसके बाद भी ईरान समर्थित इस संगठन ने सोमवार को बेंजामिन नेतन्याहू की सेना को करारा जवाब दिया।
दरअसल मंगलवार शाम को जहां ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसााइलों से हमले किए तो वहीं इससे पहले सुबह सेंट्रल इजरायल में हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने रॉकेट की मदद से हवाई हमले किए। जिसके बाद इजरायल में सायरन बजने लगे। ऐसे में लोगों में घबराहट पैदा हो गई और वे सरक्षित स्थानों पर जाकर बंकर में छुप गए। हालांकि इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया।
जानकारों के अनुसार इजरायल को लगा था कि नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह पस्त हो चुका है। लेकिन इसके उलट हिजबुल्लाह ने सोमवार को पहले इजरायल के सबसे उत्तरी गांव मेटुआ को निशाना बनाया। यहां बता दें कि मेटुआ गांव इजरायल और लेबनान की सीमा पर स्थित है।
अमेरिका का खुलासा, इजरायल पर ‘तुरंत’ मिसाइल हमले की तैयारी में ईरान…
दरअसल यह इजरायल के उन इलाकों में से एक है, जिसे पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद खाली करवा लिया गया था। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को दक्षिणी इजरायल में शिफ्ट कर दिया गया है।
इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में घुसी : हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले किये शुरू
वहीं इजरायल की तरफ से भी लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को ताजा हमले किए गए। इजरायल की ओर से इस बार हिजबुल्लाह के मिसाइल यूनिट को निशाना गया गया। जिस जगह हमले किए गए वहां हिजबुल्लाह के हथियार का जखीरा रखा गया है। माना जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खा ली है।
अमेरिका की ईरान को चेतावनी, इजरायल पर हमले के गंभीर परिणाम होंगे
ऐसे में हमास के बाद अब हिजबुल्लाह पर भी इजरायल डिफेंस फोर्स एक्शन ले रही है। वहीं अब लेबनान की धरती पर इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। ऐसे में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि राजधानी बेरूत सहित पूरे देश का कहीं गाजा जैसा हश्र ना हो जाए।