Indore Garba News: ‘गौमूत्र पिओ…गरबा में एंट्री पाओ’

0
  • गैर-हिंदुओं को रोकने के लिए बीजेपी नेता की खास सलाह

गरबा में गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर कई बार बनने वाली विवाद की स्थिति के बीच MP के एक भाजपा नेता ने इसकी तोड़ के लिए नया तरीका सामने रखा है।

दरअसल गरबा पंडाल में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। ऐसे में कई बार महिलाओं से छेड़खानी की खबरें सामने आती हैं। जिसमें दावा किया जाता है कि दूसरे धर्म के लोग भी गरबा पंडाल में घुस जाते हैं और महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं।

ऐसी घटनाओं को देखते हुए मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नवरात्रि पर आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव में गैर हिंदुओं को रोकने के लिए एक नया आइडिया लाया गया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Navratra: सृष्टि की महाशक्ति हैं मां दुर्गा : आस्था की रातों में उम्मीदों का दीया

इस नए तरीके को लेकर इंदौर बीजेपी अध्यक्ष चिंटू वर्मा की ओर से कहा गया है कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गौमूत्र पिलाया जाएगा। उसके बाद एंट्री दी जाए।

चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा माता जी का पर्व है। हम सब गोमूत्र का उपयोग करते हैं तो सब को पिलाना चाहिए। उसमे किसी को क्या दिक्कत है। सभी हमारी माता बहने गरबा करने आती हैं। आपको बता दें कि पितृपक्ष खत्म होने वाला है। पितृपक्ष खत्म होते ही नवरात्र का पर्व शुरू हो जाएगा। इस दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित राज्यों में बड़े स्तर पर दुर्गा पर्व का आयोजन किया जाएगा।

Happy Navratri 3 Oct. 2024: नौ दिनों के दर्शन में महाविद्या रूप त्रिगुणात्मक शक्ति

गौ मूत्र प्रसाद के रूप में दिया जाए- BJP जिला अध्यक्ष
बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा माता की आराधना का पर्व है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन-बेटियां करती हैं। कई बार ऐसी चर्चा आती रहती है कि कुछ लोग ऐसे शामिल हो जाते हैं। जिन्हें लेकर चर्चा हो रहती है। मेरा मानना है और सबसे अपील करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद का वितरण करते हैं। तो गो माता जो कि हमारी माता है। गो मूत्र हम पीते हैं। इसे प्रसाद के रूप में सभी को देना चाहिए।

आधार कार्ड के साथ एंट्री पर पूछने पर उन्होंने कहा कि आधार कार्ड ठीक है, लेकिन उसमें भी कई बार एडिटिंग हो जाती है। मेरा मानना है कि जो हमारा धर्म है। उसका पालन करना चाहिए। गौ माता के मूत्र से हमें शक्ति मिलती है और पवित्रता आती है। गरबा पंडालों में ऐसा होना चाहिए कि प्रवेश करने वाले यदि हिंदू हैं तो गो-मूत्र जरूर पीएगा। गो-मूत्र नहीं पीने का सवाल ही नहीं उठता है।

गैर-हिंदू एंट्री नहीं करें
बीजेपी नेता चिंटू वर्मा ने कहा कुछ गैर-हिंदू गरबा में आकर तिलक भी लगवा लेते हैं। इस वजह से हर साल कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं। उन्होंने कहा है कि हिन्दू युवकों को गौ मूत्र पीने में आपत्ति नहीं होगी, लेकिन गैर हिन्दू युवक यह नहीं कर पाएंगे। ऐसे में उन्हें रोकना आसान हो जाएगा।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *