Kedarnath Dham: सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहली बार अतिवृष्टि के बाद एक दिन में किए दर्शन, दिखा उत्साह
उत्तराखंड में अतिवृष्टि के करीब एक माह बाद पहली बार केदारनाथ में एक दिन में दर्शनार्थियों की संख्या 7,000 से अधिक रही। जिसके चलते रविवार को धाम में 7102 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद से धाम में अभी तक 11 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
यहां ये भी जान लें कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा शुरू हो गई है। प्रभावित क्षेत्र में लोनिवि ने चट्टानी क्षेत्र में गहरे छेद कर सरियों के जाल की मदद से पुस्ते का निर्माण किया है। इसके अलावा यहां पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं।
Kedarnath News: रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक पुराना रास्ता होगा पुर्नजीवित
वहीं इस संबंध में सोनप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पैदल मार्ग खुलने के बाद दिनभर में कुल 18388 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान धाम में 7102 यात्रियों ने दर्शन किए, जबकि 4626 यात्री सोनप्रयाग लौट आए।