सौगात : उत्तराखंड़ में निगम-निकाय कर्मियों का डीए बढ़ा

0
  • राज्य कर्मियों की भांति एक जनवरी से मिलेगा बढे भत्ते का लाभ
  • चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का लिया निर्णय
  • दिवाली से पहले 40 हजार कर्मियों को बड़ा गिफ्ट


देवभूमि उत्तराखंड की धामी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य कर्मियों की भांति निगमों, निकायों, प्राधिकरण, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं व उपक्रमों इत्यादि में कार्यरत कर्मियों को 4% महंगाई भत्ते (डीए) का लाभ देने का निर्णय लिया है। राज्य में 40 हजार से अधिक कर्मचारी  इससे लाभान्वित होंगे।

राजकीय कर्मचारियों की भांति बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान एक जनवरी से किया जाएगा। इसके तहत पांचवें केंद्रीय वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय, उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते का बढ़ी हुई दर पर भुगतान किया जाएगा।

वेतन में छह हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी
इस वृद्धि के बाद निगमकर्मियों का कुल डीए अब पचास फीसद हो गया है। इससे निगम कर्मचारियों के वेतन में आठ सौ रुपये प्रतिमाह से लेकर छह हजार रुपये प्रतिमाह तक का बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इसके साथ ही पांचवें केंद्रीय वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय, उपक्रमों के कर्मियों को भी बढ़े डीए का लाभ एक जनवरी से मिलेगा। सीएम के अनुमोदन के साथ ही निगम कर्मियों की मुराद पूरी हो गई है।

राज्य के निगम कर्मी जमकर मनाएंगे दिवाली
राज्य में डीए न बढ़ने से निगम कर्मी काफी परेशान थे। वह लगातार सरकार से डीए बढ़ाने की मांग पर मुखर थे। सोमवार को सीएम ने उनकी मांग पूरी करते हुए बढ़े हुए डीए को अनुमोदित कर दिया है। अब राज्य के निगम कर्मी दिवाली और अन्य त्योहार जमकर मनाएंगे। निगम कर्मियों ने डीए में बढ़ोत्तरी के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया है। बढ़ती महंगाई के बीच डीए न बढ़ने से निगम कर्मियों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही थी। अब सरकार ने उनकी समस्या का समाधान कर दिया है।

निर्णय के बाद राज्य निगम कर्मचारी महासंघ समेत कई संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। महासंघ के अध्यक्ष सूर्यपप्रकाश राणाकोटि ने बताया कि इस मामले में 23 सितंबर को वह सीएम धामी से मिले थे। तब सीएम ने जो आश्वासन दिया था, वह आज पूरा हो गया। आभार व्यक्त करने वालों में गजेंद्र कपिल, नंदलाल जोशी, रवि नंदन कुमार, मनोज कुमार, अजयकांत शर्मा आदि शामिल रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *