पहली बार वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा करने जा रहीं अब्ताहा मकसूद
- ताइक्वांडो खिलाड़ी से डेंटिस्ट और फिर बनीं क्रिकेटर
Women T20 World Cup 2024: मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं विश्व कप खेलूंगी, लेकिन अब ना सिर्फ मेरा बल्कि मेरी सभी साथी खिलाड़ियों का सपना पूरा होने जा रहा है, यह कहते हुए स्कॉटलैंड की महिला क्रिकेटर और लेग स्पिनर अब्ताहा मकसूद भावुक हो जाती हैं। दरअसल, स्कॉटलैंड की टीम ने पहली बार आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया है, जिसका आयोजन 3 अक्टूबर 2024 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। स्कॉटलैंड की टीम पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में खेलने जा रही है।
आयरलैंड को सेमीफाइनल में शिकस्त…
स्कॉटलैंड की टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में आयरलैंड को सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी। इस जीत से स्कॉटलैंड ने विश्व कप का टिकट कटाया था। स्कॉटलैंड की जीत में 25 वर्षीय अब्ताहा मकसूद की अहम भूमिका रही थी और उन्होंने तीन ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। अब्ताहा ने अब तक स्कॉटलैंड के लिए 53 टी20 खेले और 54 विकेट चटकाए हैं।
पाकिस्तान से स्कॉलैंड आकर बसा था परिवार
अब्ताहा का परिवार मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है, जो काफी साल पहले स्कॉटलैंड चला गया था। अब्ताहा ने करियर की शुरुआत ताइक्वांडो खिलाड़ी के तौर पर की थी। वह ग्लासगो में आयोजित हुए 2014 कॉमनवेल्थ खेलों में स्कॉटलैंड के लिए ताइक्वांडो स्पर्धा में शिरकत कर चुकी हैं। पढ़ाई में काफी होशियार अब्ताहा डेंटिस्ट (दांतों की डॉक्टर) बनीं। उन्होंने क्रिकेट को इसलिए चुना, क्योंकि उनके परिवार में भी सभी को क्रिकेट काफी पसंद है।
चर्चित: हिजाब पहनकर खेलने से हुई
अब्ताहा हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलती हैं और इस कारण वह सुर्खियों में भी रहती हैं। उनका जन्म भले ही स्कॉटलैंड में हुआ, लेकिन वह अपनी धार्मिक रीति-रिवाजो को मानती हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं।
मैं बड़ी टीमों के खिलाफ खेलूंगी : भरोसा नहीं हो रहा
अब्ताहा ने कहा, शुरुआत में मैने क्रिकेट को सिर्फ शौक के तौर पर खेलना शुरू किया था, लेकिन इसके बाद मुझे इसमें मजा आने लगा। विश्व कप में खेलने के लिए हमारी टीम पिछले 10 साल से कोशिश कर रही है। मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि हम दुनिया की बड़ी टीमों के खिलाफ खेलेंगे। हमारी पूरी टीम विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित है।