देवभूमि उत्तराखंड को योग की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) 1 मार्च से 7 मार्च तक ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने कहा कि यह प्रतिष्ठित योग महोत्सव गंगा रिजॉर्ट, ऋषिकेश में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन एक मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
इस आयोजन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त योगाचार्य, साधकों और प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास कराएंगे। साथ ही महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न सत्रों में योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी। साथ ही आध्यात्मिक संतों के प्रवचन भी होंगे।