दो बड़े नेताओं को बीजेपी ने दिया नोटिस
-
अपनी ही सरकार और पार्टी को घेर रहे थे!
BJP disciplinary action: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को प्रदेश बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयान देने पर पार्टी ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने तीन दिन में मंत्री विज से जवाब मांगा है। वहीं राजस्थान में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Haryana BJP issues a show cause notice to State's Minister Anil Vij asking him to reply within 3 days over his recent public statements against the party president and Chief Minister position. pic.twitter.com/K7zmxENi9R
— ANI (@ANI) February 10, 2025
क्या कहा गया,नोटिस में
हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए है। यह गंभीर आरोप है और यह पार्टी की नीति और अनुशासन के खिलाफ है। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आपसे यह अपेक्षा करते है कि आप इस पर तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण दें।
बयान: बड़ौली और सीएम पर दिए थे
बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने पिछले दो महीने में दो बार बड़ौली का इस्तीफा मांगा था। इसके अलावा अनिल विज लगातार हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर भी निशाना साध रहे है। नायब सिंह सैनी को लेकर अनिल विज ने यहां तक कह दिया कि हमारे सीएम जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उड़नखटोले पर ही है।
यह भी पढ़ें
‘छीना जा सकता है मंत्री पद’
इससे पहले हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा था कि उनका मंत्री पद तो छीना जा सकता है, लेकिन विधायक का पद नहीं छीना जा सकता। उन्होंने कहा था कि वे अगर मंत्री पद छीनना चाहते हैं तो छीन सकते हैं। मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है।
यह भी पढ़ें
ट्रांसफर: सरकार ने 103 अधिकारियों का किया था
बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में मंत्री अनिल विज की नाराजगी को देखते हुए 103 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। तब ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अनिल विज को मनाएगी। लेकिन अब पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
कारण बताओ नोटिस: किरोड़ी लाल मीणा को भी
फोन टैपिंग विवाद में राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने किरोड़ी लाल से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।