National Games: …और देखते ही देखते सीएम धामी कुछ पल के लिए बन गए चित्रकार
-
दीवार पर की पेंटिंग, देखिए एक झलक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचने से पहले हल्द्वानी स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के चौड़ीकरण का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों के सौंदर्यीकरण के तहत कुमाऊंनी संस्कृति पर बनाए गए भित्ति चित्रों की सराहना की। इन्हें देखकर धामी में कुछ पल के लिए चित्रकार जाग उठा, उन्होंने एक दीवार पर पेंटिंग की।
हल्द्वानी में स्मार्ट सिटी की तर्ज़ पर किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर भित्तिचित्र व पेंटिंग के निरीक्षण के दौरान स्वयं पेंटिंग भी की। प्रदेश की संस्कृति को सुरक्षित रखने हेतु हमारी सरकार अनेक कदम उठा रही है, इसी क्रम में शहर का सौंदर्यीकरण… pic.twitter.com/Y5tEJOy8xd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 5, 2025
हल्द्वानी भ्रमण पर पहुंचे सीएम धामी ने नैनीताल रोड पर काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया। सड़क के दोनों ओर बनाए गए भित्तिचित्र व पेंटिंग को नजदीक से देखा।
डीएम वंदना ने सीएम को बताया कि जाम की स्थिति के स्थायी समाधान के लिए सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाते हुए सड़क को नौ से 24 मीटर चौड़ा किया गया है। साथ ही इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर दिया गया है।
डीएम ने आगे कहा कि इससे पर्यटक कुमाऊं की संस्कृति से लेकर पर्यटन, वाइल्डलाइफ, यहां के रहन-सहन से रूबरू हो सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कुमार डब्बू, आयुक्त दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।