चारधाम यात्रा : अगले सप्ताह से होंगे ऑनलाइन पंजीकरण
देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशसन का कहना है कि 15 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी जाएंगी। इस वर्ष 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन होंगे।
बदरीनाथ के कपाट खुलते की तिथि चार मई निर्धारित हो गई है। अन्य तीनों धार्मों के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि व अक्षय तृतीया पर्व पर स्पष्ट हो जाएंगी। प्रशासन 30 अप्रैल से चार मई तक सभी चारों धामों के कपाटों के खुलने की संभावित तिथि को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in के माध्यम से कराए जाएंगे। बुधवार को चारधाम यात्रा प्रयंधन एवं नियंत्रण संगठन ने ट्रांजिट कैंप में संबंधित जनपर्दों के डौएम व एसपी सहित तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा, पिछली बार ऑनलाइन पंजीयन देर से शुरू होने से दिक्कतें आई थीं। इसलिए इस बार ऑनलाइन पंजीकरण जल्द शुरू कर रहे हैं। संयाद
हरिद्वार व ऋषिकेश में बनाए जाएंगे बड़े ठहराव स्थल…
आयुक्त पांडेय ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार व ऋषिकेश में बड़े ठहराव स्थल बनाए जाएंगे। विकासनार, बडकोट, उत्तरकाशी, कीर्तिनगर व श्रीनगर में भी यात्रियों को रोकने की व्यवस्था होगी।
यहां होंगे काउंटर
तीर्थयात्रियों के पंजीकरण के लिए ऋषिकेश में 20, हरिद्वार ऋषिकुल में 20 व विकासनगर में 15 काउंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा चेकिंग काउंटर बड़कोट, हिना,पांडुकेश्यर व सोनप्रयाग में अपरिहार्य कारणों के तहत पंजीकरण किए जाएंगे।
.