CBI Raid In GST Office: सेंट्रल GST ऑफिस में CBI का छापा

0
  • तलाशी में दस्तावेजों का जखीरा जब्त

 

CBI Raid In GST Office: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने टिकरापारा स्थित सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में शुक्रवार की शाम 6.45 को छापामारा। यह कार्रवाई जीएसटी के इंफोर्समेंट विंग (प्रिवेन्टिव शाखा) में की गई है। सीबीआई की टीम जीएसटी दफ्तर में दस्तावेजों और फाइलों की जांच कर संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

CBI Raid In GST Office: कारोबारियों से दुर्व्यवहार करने की मिली थी शिकायत

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले दो कारोबारियों से अनियमितता को लेकर सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों ने 7 लाख रुपए लिए गए थे। साथ ही कारोबारियों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक पल्लव परगनिया तथा आशीष पाठक को निलंबित किया गया था। वहीं लेनदेन कर जीएसटी का प्रकरणों का निराकरण करने की शिकायत कारोबारियों द्वारा वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री ओ.पी. चौधरी से की गई थी।

मंत्री ने उक्त शिकायत सेंट्रल जीएसटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजकर ब्यौरा दिया था। इस इनपुट के आधार पर छापे की कार्रवाई की गई है। हालांकि छापेमारी में क्या मिला इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, दस्तावेजों को जब्त कर विभागीय अधिकारियों से पूछताछ कर बयान लिया गया है।

शिकायत के बाद सीबीआई की एंट्री

रिश्वत लेने के मामले में जिन दो अफसरों को निलंबित किया गया है। उसके पहले भी सेंट्रल जीएसटी के कुछ अफसरों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। लेनदेन कर प्रकरणों का निराकरण करने और जांच के लिए परेशान करने को लेकर भी अक्सर विवाद हो रहा था। जिसके चलते कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

छापेमारी विंग में छापा

CBI Raid In GST Office: सेंट्रल जीएसटी के छापेमारी विंग में सीबीआई की टीम द्वारा छापा मारने की सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी और विभागीय कर्मचारी पूरे मामले में अनभिज्ञता जता रहे है। जबकि सीबीआई की टीम दफ्तर बंद होने के बाद भी देररात तक अफसरों से पूछताछ कर रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *