Budget 2025 Live Updates: बड़ा एलान, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

0
  • थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट

Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां बजट पेश कर रहीं है, जिसमें ऐसे उपायों की उम्मीद है जो उच्च कीमतों और स्थिर वेतन वृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग पर बोझ को कम करेंगे, साथ ही यह राजकोषीय दृष्टि से विवेकपूर्ण भी होंगे।

शुक्रवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.3-6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, भारत को अपनी मध्यम अवधि की विकास क्षमता को मजबूत करने के लिए संरचनात्मक सुधारों और विनियमन की आवश्यकता होगी, लेकिन निवेश गतिविधि में तेजी आने की संभावना है।

01 Feb, 2025 | 07:40 AM

Budget 2025 Live Updates: करों में राहत

लोग आयकर स्लैब में छूट की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनकी बचत बढ़ सके और वे अधिक खर्च कर सकें।

01 Feb, 2025 | 08:54 AM

Budget 2025 Live Updates: कृषि क्षेत्र के लिए सहायता

किसानों के लिए समर्थन, बेहतर MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और कृषि योजनाओं का विस्तार की उम्मीद है।

01 Feb, 2025 | 09:16 AM

Budget 2025 Live Updates: स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में अधिक निवेश की उम्मीद है, जिससे इन सेवाओं का स्तर बेहतर हो सके।

01 Feb, 2025 | 09:18 AM

Budget 2025 Live Updates: नौकरी और रोजगार सृजन

बेरोजगारी दर को कम करने के लिए नए रोजगार अवसरों के सृजन की अपेक्षा है।

01 Feb, 2025 | 09:19 AM

Budget 2025 Live Updates: निवेश को बढ़ावा

व्यवसायों और उद्योगों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए टैक्स में छूट या अनुकूल नीति की उम्मीद है।

 

 

https://twitter.com/ani_digital/status/1885549109530013759
.
01 Feb, 2025 | 09:21 AM

Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचीं सीतारमण

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वह आज संसद में #UnionBudget2025 पेश करेंगी।

01 Feb, 2025 | 09:22 AM

Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचीं सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं। वित्त मंत्री आज संसद में #UnionBudget2025 पेश करेंगी।

01 Feb, 2025 | 09:26 AM

Budget 2025 Live Updates: निर्मला सीतारमण पेश करेंगी ‘बही खाता’

 

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में #UnionBudget2025 पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह पारंपरिक ‘बही खाते’ के बजाय टैब के माध्यम से बजट पेश करेंगी और पढ़ेंगी।

01 Feb, 2025 | 09:40 AM

Budget 2025 Live Updates: निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। #UnionBudget2025 आज संसद में पेश किया जाएगा।

01 Feb, 2025 | 09:43 AM

Budget 2025 Live Updates: राष्ट्रपति ने कराया मुंह मीठा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे, राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा कराया।

01 Feb, 2025 | 11:35 AM

Budget 2025 Live Updates: क्रेडिट गारंटी कवर बढ़ाने का ऐलान

ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए, क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा। सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा। स्टार्टअप के लिए, 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1% तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं।

01 Feb, 2025 | 11:38 AM

 

Budget 2025 Live Updates: जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने की घोषणा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है।

01 Feb, 2025 | 11:43 AM

Budget 2025 Live Updates: एक लाख करोड़ रुपए का शहरी चुनौती कोष स्थापित करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार शहरों को विकास केन्द्र बनाने के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का शहरी चुनौती कोष स्थापित करेगी।

01 Feb, 2025 | 11:48 AM

Budget 2025 Live Updates: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।

01 Feb, 2025 | 11:50 AM

Budget 2025 Live Updates: ‘भारत ट्रेड नेट’ की स्थापना की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना- ‘भारत ट्रेड नेट’ (BTN) की स्थापना की जाएगी। यह व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। BTN को अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा।

01 Feb, 2025 | 11:58 AM

Budget 2025 Live Updates: राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4 फीसद रहने का अनुमान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4 फीसद रहने का अनुमान है।

01 Feb, 2025 | 12:01 PM

Budget 2025 Live Updates: गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।

01 Feb, 2025 | 12:06 PM

Budget 2025 Live Updates: पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला जाएगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए, हमारी सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है। यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

01 Feb, 2025 | 12:07 PM

Budget 2025 Live Updates: संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इस सफलता से प्रेरित होकर, 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी। यह योजना पहाड़ी, आकांक्षी और पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जिलों में हेलीपैड और छोटे हवाई अड्डों का भी समर्थन करेगी। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा।

01 Feb, 2025 | 12:09 PM

Budget 2025 Live Updates: सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

01 Feb, 2025 | 12:14 PM

Budget 2025 Live Updates: TDS के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से किया बाहर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, जुलाई 2024 के बजट में, विवरण दाखिल करने की नियत तिथि तक टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, मैं टीसीएस प्रावधानों से भी यही प्रस्ताव करती हूं।

01 Feb, 2025 | 12:14 PM – GOOD NEWS

Budget 2025 Live Updates: बड़ा एलान, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

 

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा एलान। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।

01 Feb, 2025 | 12:22 PM

Budget 2025 Live Updates: 7 टैरिफ रेट हटाने का फैसला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया है। इसके बाद 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे। सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है।

01 Feb, 2025 | 12:27 PM

Budget 2025 Live Updates: अगले 3 वर्ष में सभी जिलों में खोले जाएंगे कैंसर देखभाल केंद्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढ़ांचे का विस्तार होगा और अगले तीन वर्ष में सभी जिलों के कैंसर देखभाल केंद्र खोले जाएंगे। सीतारमण ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि अगले तीन साल में देश के सभी जिलों में कैंसर देखभाल केंद्र शुरू किये जाएंगे। इनमें से 200 केंद्र वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गिग कामगारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा सुविधा दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के आधारभूत ढ़ांचे का विस्तार करने का फैसला भी किया है। अगले दस वर्ष में चिकित्सा शिक्षा के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट (पैरा स्नातक) की लगभग 1.1 लाख सीटें बढ़ेंगीं। इसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

01 Feb, 2025 | 12:32 PM

Budget 2025 Live Updates:  नए आयकर टैक्स स्लैब के बारे में वित्त मंत्री ने विस्तार से बताया, देखें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की, 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा, मैं कर दर संरचनाओं को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं, 0 से 4 लाख रुपए – शून्य, 4 लाख रुपए से 8 लाख रुपए – 5 फीसद, 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए – 10 फीसद, 12 लाख रुपए से 16 लाख रुपए – 15 फीसद, 16 लाख रुपए से 20 लाख रुपए – 20 फीसद, 20 लाख रुपए से 24 लाख रुपए – 25 फीसद और 24 लाख रुपए से अधिक – 30 फीसद। पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपए तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उन्हें कोई कर नहीं देना होगा।

01 Feb, 2025 | 12:41 PM

Budget 2025 Live Updates: बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है। उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है। उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी।

01 Feb, 2025 | 12:46 PM

Budget 2025 Live Updates: बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 100 प्रतिशत की गई

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी। यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं। विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा।

01 Feb, 2025 | 12:47 PM

Budget 2025 Live Updates: KCC की ऋण सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी जाएगी।

01 Feb, 2025 | 12:48 PM

Budget 2025 Live Updates: बिहार को तोहफा, मखाना बोर्ड का किया जाएगा गठन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *