हल्द्वानी में सीएम धामी का रोड शो: सड़क पर उमड़ी भीड़, दिखा जोश

0
  • बुजुर्गों में दिखा युवाओं जैसा जोश

  • धामी बोले- मतपेटियों से कमल ही कमल निकले

देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में होने वाले रोड शो का शुभारंभ किया। कालाढूंगी रोड से यह रोड शो शुरू हुआ है जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है। रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। रोड शो कालाढूंगी रोड से होते हुए नैनीताल रोड होकर तिकुनिया में पहुंची।

 

मुख्यमंत्री धामी अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखा तय हो गया है कि 25 जनवरी को हल्द्वानी में कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस जोश को बनाए रखें, ताकि उनकी मेहनत के बाद मतपेटियों से कमल ही कमल निकले और कमल की झड़ी लग जाए।रोड शो में सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामिली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हल्द्वानी मेयर समेत उत्तराखंड के सभी निकायों में जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर निकायों और पंचायत में भाजपा को जिताएं। उन्होंने कहा कि इसी माह हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं।  इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस माह के अंत में राष्ट्रीय खेलों की सौगात भी हल्द्वानी के लोगों  को मिलेगी और वह उसके साक्षी बनेंगे।

 

Uttarakhand Nikay chunav: प्रत्याशियों की जीत के लिए धुंआधार जनसभा कर रहे सीएम धामी

 

धामी बृहस्पतिवार को भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में आयोजित रोड शो के बाद तिकोनिया पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम इस नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं। हमको संकल्प लेकर जाना है। पहला नया काम हमको करना है कि नगर निगम हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड में सभी निकायों, पालिकाओं और पंचायतों में भाजपा की सरकार बनानी है। कहा कि हमने वर्ष 2022 में संकल्प लिया था और वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। इसकी शुरूआत उत्तराखंड से हुई है और इसी माह हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर रहे हैं। तीसरे कार्य का उल्लेख करते हुए धामी ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत होनी है। कहा कि इसमें पूरे देश से दस हजार खिलाड़ी उत्तराखंड में आने वाले हैं। हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में इसका समापन होना है और हम सभी को इसका सहभागी बनकर इसे सफल बनाना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबसे पहले पहला काम करना है कि भाजपा के मेयर समेत पार्टी सभासदों के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह 23 जनवरी को शाम पांच बजे तक जब तक मतदान समाप्त नहीं होता तब तक अपने इस उत्साह और जोश को बनाए रखेंगे।

धामी की मौजूदगी में मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में भाजपा के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इनमें युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे। कालाढूंगी रोड से लेकर नैनीताल रोड में तिकोनिया तक के क्षेत्र में घंटों तक ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, ‘जय श्री राम, जय-जय श्री राम’ नारे ही गूंजते रहे। रोड शो के माध्यम से भाजपा ने विरोधियों को अपनी ताकत का भी अहसास करा दिया।

नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नैनीताल पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के पक्ष में जनसभा की। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए। देश, प्रदेश की तर्ज पर नगर परिक्षेत्र का भी विकास होगा।

 

सीएम ने बलियानाला, चौराहा चौडीकरण, मेट्रोपोल समेत अन्य पार्किंग के कार्य भी गिनाए। इसके साथ है पीएम नरेंद्र मोदी की देशव्यापी योजनाएं समेत प्रदेश में यूसीसी, भू कानून, नकल विरोधी कानून के बारे में बताया। इससे पूर्व सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक सरिता आर्या ने भी लोगों को संबोधित किया।

रुद्रपुर में रोड शो…

Uttarakhand: सीएम धामी का हल्द्वानी में रोड शो आज, ये रहेगा डायवर्जन

 

 

सीएम धामी के कल (17 जनवरी 2025) के कार्यक्रम

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *