Delhi Election 2025: इंडिया गठबंधन के बाद NDA में पड़ी दरार!

0
  • BJP के खिलाफ इस पार्टी ने उतारे प्रत्याशी, जानें किसे कहां से दिया टिकट

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की भी एंट्री हो गई है। आरपीआई (ए) ने अपने 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। केंद्र में आरपीआई एनडीए की सहयोगी पार्टी है। पार्टी की पहली सूची में चार महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। रामदास अठावले की पार्टी ने दिल्ली में कोंडली, सुल्तानपुर माजरा, पालम, नई दिल्ली, तिमारपुर, लक्ष्मी नगर, संगम बिहार, सदर बाजार, नरेला, मालवीय नगर, तुगलकाबाद, चांदनी चौक, बदरपुर और मटियाला महल शामिल है।

किसे कहां से मिला टिकट

रामदास अठावले की पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इमसें सुल्तानपुर माजरा (एससी) से लक्ष्मी, कोंडली (एससी) से आशा कांबले, तिमारपुर से दीपक चावला, पालम से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज से रणजीत, लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह, नरेला से कन्हैया, संगम विहार से तजिंदर सिंह, सरदर बाजार से मनीषा, मालवीय नगर से राम नरेश निशाद, तुगलकाबाद से मंजूर अली, बदरपुर से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक से सचिन गुप्ता और मटियाला महल से मनोज कश्यप को टिकट दिया है।

प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारी महिला प्रत्याशी

आरपीआई (ए) ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी को उतारा है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में है। अठावले की पार्टी ने शुभी सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है।

घोटाले: केजरीवाल के कार्यकाल में हुए

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पहली सूची जारी करने के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में घोटाले हुए हैं। अब जो रिपोर्ट आई है, उससे भी पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार भ्रष्ट थी, इसलिए अरविंद केजरीवाल को हटाएं और भाजपा को सत्ता में लाएं, ये हमारी मांग है। हम 15-20 सीटों पर चुनाव जरूर लड़ रहे हैं लेकिन बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा, मेरी पार्टी NDA में है, हम भाजपा, NDA का समर्थन करते हैं। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि यहां BJP की सरकार आए।

https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1877619436938486195

दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी अपनी किस्मत अजमा रही है। इससे पहले अजित पवार की एनसीपी ने भी 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। वहीं इंडिया गठबंधन की सपा, टीएमसी और उद्धव (यूबीटी) ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है।
.
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *