कैग रिपोर्ट से केजरीवाल के शीश महल के नवीनीकरण में घोटाला उजागर : भाजपा
-
संबित पात्रा बोले, योजनाओं को लागू करने से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च किया
भाजपा ने सोमवार को नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित पूर्व आवास शीश महल के नवीनीकरण में बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कैग की रिपोर्ट एक बड़ा मुद्दा होगी।
पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कैग रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलता है कि केजरीवाल के नेतृत्व बाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर खर्च को गई राशि की तुलना में विज्ञापनों पर कहीं अधिक खर्च किया। पात्रा ने कहा, घर और शजनीतिक दुकान पर खर्च करना, लोगों पर कोई खर्च नहीं। यह अरविंद केजरीवाल की पार्टी की सच्चाई है। लेकिन दिल्ली की जनता देख रही है। आगामी चुनावों में वह इसका जवाब जरूर देगी।
कैग रिपोर्ट के निष्कर्षों का हवाला देते हुए पात्रा ने दावा किया कि केजरीवाल के पिछले सरकारी आवास को पुनर्निर्माण करने की लागत शुरू में अनुमानित 7.61 करोड़ रुपये थी, लेकिन इसे बार-बार संशोधित किया गया। और विभिन्न चरणों में बढ़ाया गया। पात्रा ने दावा किया कि अप्रैल, 2022 में केजरीवाल के शीश महल के निर्माण के लिए 33.66 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जो 7.61 करोड़ रुपये के शुरुआती अनुमान से 342.31 प्रतिशत अधिक था। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
वींरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शीशमहल को लेकर सामने आईं सीएजी रिपोर्ट से सबसे पहली बात जो साफ हुई है वह है कि अरविंद केजरीवाल सरकार में लोक निर्माण विभाग को निजी संस्था के रूप में काम कराया गया। इसे बनवाने के लिए भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हैं। संबंधित मंत्री ने भी आंखें मूंद लीं।
हमने इतने बड़े घोटाले के बारे में नहीं सुना : पात्रा ने कहा, हमने कहीं भी इतने बड़े घोटाले के बारे में नहीं सुना है। आप हैरान होंगे। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि
पीडब्ल्यूडी ने केजरीवाल के घर को फिर से तैयार करने का प्रस्ताव देते हुए कहा था कि दो मंजिला घर बनाने के लिए मौजूदा एक मंजिला इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। प्रस्ताव को एक दिन में स्वीकार कर लिया गया।
कैग रिपोर्ट नहीं, फर्जी दस्तावेज दिखा रही भाजपा : संजय सिंह
आप ने भ्रष्टाचार के मुदूदे पर भाजपा पर तीखा प्रहार किया है । राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का आरोप है कि सीएजी को रिपोर्ट शील्ड कवर में होतो है, जो अभी टेबल नहीं हुईं है। इस पर भाजपा फर्जी दस्तावेज दिखा रही है। सिंह ने कहा कि गुजरात, यूपी व केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट्स में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2,700 करोड़ रुपये के घर में रहने वाले, 8,400 करोड़ रुपये के विमान में यात्रा करने वाले और 10 लाख रुपये के सूट पहनने वाले एक नेता सीएम आवास के बारे में बात कर रहे हैं।
सीएम का आवास अस्थायी, फिर 33 करोड़ खर्च क्यों किए : लांबा
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सीएम निवास पर 33 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर सवाल उठाए हैं। लांबा न कहा कि यह पैसा वायु प्रदूषण, जल आपूर्ति व महंगाई
जैसे मुद्दों पर खर्च होना चाहिए था, न कि सीएम के अस्थायी आवास पर। उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह खर्च आम जनता के पैसे का दुहूपरोग है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जो पैसे अपने आवास पर खर्च किए, वे जनता के थे, जबकि लोग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।