प्रतिष्ठा द्वादशी : रामलला का अभिषेक 11 को 11 बजे करेंगे योगी
-
देश भर के 170 संत-धर्माचार्य होंगे मेहमान, तीन दिनों तक रहेगी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम
अयोध्या। रामलला के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर वार्षिक समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न आयोजनों के माध्यम से रामलला के प्रति श्रद्धा अर्पित की जाएगी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे। वे इस दिन सात घंटे अयोध्या में रहेंगे।
समारोह में देश भर के 170 संत-धर्माचार्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। इसमें अयोध्या के 37 जातीय मंदिरों के संत-महंत भी शामिल होंगे। अंगद टीला परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचित्र चंपत राय ने प्रतिष्ठा द्वादशी के त्रिदिवसीय आयोजन के बारे म॑ जानकारी दी।
चंपत राय ने रामलला के दर्शनार्थियों सहित आम श्रद्धालुओं का भी आवाहन किया है कि वे अंगद टीला पर होने वाले कार्यक्रमों के साक्षी बन सकते हैं। अंगद टीला परिसर में रविवार से तैयारी शुरू हो गई है। यहां सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है। टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है।
रामलला को समर्पित भजन भी लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री
प्रतिष्ठा द्वादशी के उद्घाटन पर रामलला को समर्पित भजन भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लॉन्च करेंगे। यह भजन साहित्यकार यतींद्र मिश्र ने लिखा है। भजन सकल विश्वास राम…को मालिनी अवस्थी, सोनू निगम, हरिहरन, अनुराधा पौडवाल व शंकर महादेवन ने अपने स्वर दिए हैं।
राग सेवा से रामलला को रिझाएंगे नामी कलाकार
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का भव्य आयोजन प्रतिष्ठा द्वादशी को और आकर्षक बनाएगा । नामी कलाकार राग सेवा से रामलला को रिझाने का उपक्रम संगीत, नृत्य और वादन के जरिये करेंगे। यह आयोजन राम मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में होगा।
जगह-जगह कीर्तन करेगी नवयुवर्कों की टोली : प्रतिष्ठा द्वादशी के समय तीन दिनों तक अयोध्या को राफ्गय करने की योजना है। इसके अलावा भोपाल से आ रहे 100 बवयुवकों की टोली धार के प्रमुख स्थानों पर बड़े वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेगी। ये स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं। इसमें श्रीराम जन्मभूमि पथ, बिड़ला मंदिर के सामने, तुलसी उद्यान, लता चौक, राम की पैड़ी शामिल है।
कब होंगे कौन से कार्यक्रम
: अंगद टीला पर पहले दिन 2 से 3:30 बजे तक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य की रामकथा होगी। इसके बाद पांच बजे तक मुख्यमंत्री रहेंगे। 5:30 से 8:30 बजे तक रामलीला का मंचन व स्वाति मिश्रा का गायन होगा।
: 12 जनवरी को 2 से 3:30 बजे तक जगद्गुरु की रामकथा होगी। 3:30 से रमेश भाई ओझा का प्रवचन सत्र, 5:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या में अनुराधा और कविता
पौडवाल का गायन होगा।
: 13 जनवरी को 2 से 3:30 बजे तक कथा होगी। फिर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज की उपस्थिति में प्रवचन सत्र होगा। 5:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या में मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास होंगे।