Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में AIMIM की एंट्री
-
ओवैसी ने BJP और AAP पर साधा निशाना, कहा- दोनों दलों की मां है RSS
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने भी एंट्री कर ली है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की मां RSS है। उन्होंने AAP की बीजेपी से तुलना करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां वैचारिक रूप से एक हैं और दोनों आरएसएस से जुड़ी हुई हैं। वहीं ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के उन क्षेत्रों में कूड़ा फेंका जा रहा है जहां पर मुस्लिम रहते हैं।
RSS का प्रोडक्ट है BJP
#WATCH | Hyderabad: On Delhi Elections, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "There is no difference between (BJP and AAP). Both are ideologically alike. RSS is their mother. RSS created Jan Sangh and later BJP was formed in 1980. The other was grown in 2012-13 in a big institute… pic.twitter.com/WwiLehQWKr
— ANI (@ANI) January 4, 2025
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रोडक्ट भी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कोई अंतर नहीं है। दोनों पार्टियों की विचारधारा एक है और इन दोनों पार्टियों की जननी भी RSS है। आरएसएस ने पहले जनसंघ बनाया फिर 1980 में बीजेपी का गठन किया। दूसरे का गठन 2012-13 में हुआ। ये बहुत बड़ा संस्थान है और ये लैब में बना हिंदुत्व हैं।
मुस्लिम इलाकों में फेंका जा रहा कूड़ा
हैदराबाद सांसद ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में मुस्लिम इलाकों में कूड़ा फेंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी यह कहकर दिखावा करती है कि उसने स्कूल और अस्पताल बनाए हैं, लेकिन विकास के दावे झूठे हैं और यह मुस्लिम इलाकों में देखा जा सकता है।
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी इस पर ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह फैसला पार्टी के दिल्ली इकाई अध्यक्ष करेंगे।
क्या मुस्लिम वोटरों को साधेंगे ओवैसी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एंट्री कर ली। एआईएमआईएम ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वहीं दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों पर ओवैसी अपने प्रत्याशी उतारने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा ओखला, बल्लीमरान, चांदनी चौक, मटिया महल जैसी मुस्लिम बहुल सीट पर भी अपने प्रत्याशी उतार सकती है। यदि ओवैसी मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारते हैं तो इस बार विधानसभा चुनाव रोचक हो जाने की संभावना है।
फरवरी में हो सकते है चुनाव!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फरवरी में चुनाव हो सकते है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर दिया था। वहीं कांग्रेस ने भी 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है। इसके अलावा बीजेपी ने भी अपनी पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। बीजेपी की लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नाम थे।
2020 में AAP ने जीतीं 62 सीटें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी। इसके अलावा 2015 विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती थी। 2020 के चुनाव में बीजेपी ने 8 और कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटें जीती थी। वहीं इस चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। भले ही पिछले दो चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला हो, लेकिन इस बार कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के दिग्गजों के सामने अपने दिग्गजों को उतारा है। केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित और आतिशी के सामने अलका लांबा को टिकट दिया है।