RSS का प्लान: AAP-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन!
-
दिल्ली को लेकर RSS का प्लान
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार कई चुनावों से हार रही भाजपा के लिए इस बार करो या मरो जैसी स्थिति है। यही वजह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा दोनों ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी है। संघ जहां ड्राइंग रूम मीटिंग से लोगों को साधने में जुटा है, वहीं बीजेपी ने झुग्गियों पर फोकस बढ़ाया है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके बाद चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा।
RSS: 2 लाख छोटी बैठकें करने में जुटा
फोकस: 1100 झुग्गियों पर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरह ही भाजपा ने भी 1100 झुग्गियों पर खास फोकस किया है। वजह कि यहां के गरीब मतदाताओं का हर चुनाव में दिल्ली की पॉश कालोनियों की तुलना में ज्यादा मतदान होता है। भाजपा बड़े नेताओं की बड़ी सभाओं के अलावा झुग्गी बस्तियों में छोटी सभाएं कर मतदाताओं को लुभाएगी। भाजपा अपने चुनाव अभियान की अनौपचारिक शुरुआत भी झुग्गी बस्ती निवासियों के लिए आवासीय योजना से करेगी।
अभियान की शुरुआत: आज सौगातों से पीएम मोदी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को अशोक विहार में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की जनता को कई सौगातें देकर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) केलॉ फैकल्टी के ईस्ट कैंपस, द्वारका और रोशनपुरा-नजफगढ़ में डीयू के नए कैंपस का शिलान्यास करेंगे। मोदी अशोक विहार की झुग्गी वासियों के लिए बनाए गए 1675 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे।