नई दिल्ली। शेयर बाजारों की तेजी के चलते इस साल म्यूचुअल फंड की प्रबंधन के अधीन संपत्तियां यानी निवेशकों का निवेश मूल्य 17 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। विश्लेषकों का मानना है कि 2025 में भी इक्विटी बाजार की तेजी से मजबूत निवेश का यह रुझान बना रहेगा। 2024 में निफ्टी-50 व सेंसेक्स सूचकांक क्रमशः 8.5 फीसदी और 8 फीसदी बढ़े हैं।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, 2024 में कुल 45 म्यूचुअल फंड कंपनियों में 9.14 लाख करोड़ का निवेश आया। इस दौरान निवेशकों की संख्या 5.6 करोड़ बढ़ी, जबकि एसआईपी के जरिये 2.4 लाख करोड़ का निवेश हुआ।एसआईपी से हर माह 25,000 करोड़ का निवेश आ रहा है। इस साल नवंबर अंत तक म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम 68 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।