अल्मोड़ा के क्वारब में हुए भूस्खलन तथा सड़क धंस जाने की वजह से पूरे कुमाऊं का यातायात दिनभर प्रभावित हुआ। रोडवेज की अल्मोड़ा से चलने वाली सभी बसों को रानीखेत से होकर भेजा गया। इस दौरान अतिरिक्त दूरी तय करने के कारण यात्रियों को एक सौ रुपया किराया ज्यादा देना पड़ा। सोमवार की रात्रि में एक ट्रक के मलबे में फंस जाने से क्वारब में सड़क धंस गई है जिस वजह से सभी भारी वाहनों की आवाजाही यहां से बंद कर दी गई है।
अल्मोड़ा के केंद्र प्रबंधक के रोडवेज केंद्र प्रभारी विजय तिवारी के अनुसार, मंगलवार को अल्मोड़ा से चलने वाली रोडवेज की सभी बसों का संचालन किया गया लेकिन क्वारब में यातायात का संचालन बंद होने की वजह से सभी बसों को रानीखेत की तरफ से भे देना पड़ा। क्वारब पर अभी कई दिन तक ऐसे ही स्थिति रहने वाली है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है