दिल्ली में प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के चिंताओं के बीच शुरू हुआ अलग बवाल, बीजेपी ने जारी किया ये आरोप पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार, 24 दिसंबर को वायु गुणवत्ता “गंभीर” रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सुबह आठ बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 401 दर्ज किया। सोमवार को हल्की बारिश के बावजूद प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रूप से ऊंचा रहा।
प्रदूषण और वायु गुणवत्ता की चिंताओं के बीच दिल्ली की राजनीति भी गरमाई हुई है। विधानसभा चुनाव में 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है ऐसे में पार्टियां अपने वोट बैंक को बढ़ाने की जद्दोजहत में लगी हुईं हैं। सीपीसीबी एक्यूआई स्तरों को कुछ इस तरह वर्गीकृत करता है, अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), गंभीर (401-450), और 450 से ऊपर के मानों के लिए गंभीर प्लस।
बीजेपी ने जारी किया आरोप पत्र
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ‘आरोप पत्र’ जारी करके आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना तेज कर दी। इस दस्तावेज में सत्तारूढ़ पार्टी पर शासन की विफलताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। अनुराग ठाकुर ने पुराने राजेंद्र नगर में बाढ़ के कारण तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत जैसे मुद्दों को उठाया। इन आरोपों के जवाब में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व पर भरोसा जताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके मार्गदर्शन में शहर की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान किया जाएगा।
केजरीवाल-LG के बीच बढ़ा तनाव
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से शराब नीति मामले में अभियोजन की मंजूरी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब 2025 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में नागरिक सुविधाओं को लेकर केजरीवाल और सक्सेना के बीच तनाव बढ़ रहा है।
AAP का विनय कुमार सक्सेना की आलोचना
आप ने सक्सेना की आलोचना की है कि वह कानून-व्यवस्था के बजाय राजनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसका दावा है कि यह दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। केजरीवाल को लिखे पत्र में सक्सेना ने आप सरकार पर पिछले एक दशक में आवश्यक नागरिक बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
बुनियादी ढांचे की आलोचना पर सरकार की प्रतिक्रिया
केजरीवाल ने सक्सेना के आरोपों का जवाब देते हुए रंगपुरी पहाड़ी में मुद्दों को उजागर करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि वहां एक नया नाला बनाया जा रहा है और सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता वाले अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान देने का वादा किया।