फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने अपनी इन फिल्मों के जरिए हासिल किया National Awards, देखें इन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट

0

Film director Shyam Benegal

नई दिल्‍ली। हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्‍ट्री में शौक की लहर है। श्याम बेनेगल ने हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट और बेहतरीन कहानियों पर आधारित फिल्में बनाईं हैं। उन्हें अपनी शानदार फिल्मों के लिए लगातार 5 साल तक नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इनमें से कई बेहतरीन फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी घर बैठे देख सकते हैं।

ये हैं श्‍याम बेनेगल की बेहतरीन फिल्में
श्याम बेनेगल ने ‘अंकुर’, ‘निशांत’, ‘मंथन’, ‘भूमिका’, ‘आरोहण’, ‘मंडी’, ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘मम्मो’ और ‘सरदारी बेगम’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाईं। ये संवेदनशील विषयों पर आधारित रहीं। वहीं ‘कलयुग’, ‘जुनून’, ‘जुबेदा’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ और ‘वेलडन अब्बा’ फिल्मों को भी दर्शकों ने पसंद किया। छोटे परदे पर भी उन्होंने ‘भारत एक खोज’ और ‘यात्रा’, ‘संविधान’ जैसे सीरियल्स का निर्देशन भी किया। उन्हें 1975 से 1979 तक लगातार पांच साल नेशनल अवॉर्ड पद्मश्री, पद्म भूषण और दादा साहब फालके से सम्‍मानित किया गया।

चलिए जानते हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में-
फिल्म मंडी – श्याम बेनेगल ने 1983 में इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में एक वेश्यालय की कहानी को पर्दे पर उतारा गया था। शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह ने इसमें दमदार एक्टिंग की थी । इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था ।
फिल्म मंथन – श्याम बेनेगल ने 1976 में विजय तेंदुलकर के साथ मिलकर ‘मंथन’ निर्देशित की। वर्गीस कुरियन के दूध सहकारी कार्यक्रम पर आधारित इस फिल्म में भारतीय श्वेत क्रांति देखी गई। इसने सामूहिक शक्ति की ताकत साबित की थी, जिसका क्रेडिट 500,000 किसानों को जाता है, जिन्होंने क्राउडसोर्सिंग के जरिए 2-2 रुपये का योगदान दिया था । इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे ।
फिल्म अंकुर – यह फिल्म श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित पहली फीचर फिल्म थी। साल 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म में अनंत नाग और शबाना आज़मी ने अभिनय किया था।

फिल्म निशांत – श्याम बेनेगल ने 1975 में ‘निशांत’ का डायरेक्शन किया था। 1940 और 1950 के दशक में तेलंगाना (अब हैदराबाद राज्य) में सामंती युग के दौरान महिलाओं के यौन शोषण और ग्रामीण अभिजात वर्ग के अधिकार को यह फ‍िल्‍म उजागर करती है। इसे 1977 में बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला।

फिल्म कलयुग – यह फिल्म भी श्याम बेनेगल की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में राज बब्बर, रेखा और शशि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था।

फिल्म वेल डन अब्बा- 2010 की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म ‘वेल डन अब्बा’ में बोमन ईरानी, मिनिषा लांबा और समीर दत्तानी लीड रोल में थे। इस फिल्म में तीन छोटी कहानियां हैं। फिल्म को बेस्ट सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला।

फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगेटन हीरो- श्याम बेनेगल ने इस फिल्म को लिखा भी और इसका डायरेक्शन भी किया था। इसमें सचिन खेडेकर, कुलभूषण खरबंदा, रजित कपूर, आरिफ जकारिया और दिव्या दत्ता नजर आए थे । यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन का अनुसरण करती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *