अदाणी के शेयरों में 20 फीसदी तक तेजी, सेंसेक्स 230 अंक बढ़ा

0
  • 4.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई कंपनियों की पूंजी

अदाणी समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त कम रही, लेकिन कंपनियों की पूंजी 4.73 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 444.48 लाख करोड़ पर पहुंच गई। मंगलवार को यह 439.75 लाख करोड़ रुपये रही थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 230.02 अंक बढ़कर 80,234.08 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) निफ्टी भी 80.40 अंकों की तेजी के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 तेजी में और 12 शेयर गिरावट में रहे। बढ़ने वाले शेयरों में प्रमुख रूप से अदाणी पोर्ट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस आदि रहे। गिरने वालों में टाइटन, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक व सन फार्मा प्रमुख रहे।

बीएसई के 4,040 शेयरों में कारोबार हुआ। 2,593 बढ़त में और 1,338 गिरावट में रहे। 380 शेयर अपर सर्किट में और 210 लोअर सर्किट के साथ बंद हुए। अपर सर्किट में एक दिन में तय भाव से ज्यादा शेयर नहीं बढ़ सकता है और लोअर सर्किट का मतलब तय भाव से ज्यादा नहीं गिर सकता है।

इसलिए बढ़े अदाणी के शेयर
अदाणी समूह ने कहा, गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत आरोप नहीं लगाए गए हैं। उन पर प्रतिभूतियों और बायर धोखाधड़ी सहित तीन अन्य आरोप हैं जिनमें जुर्माना और दंड का प्रावधान है। शेयरों में तेजी से समूह की पूंजी 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *