डोनाल्ड ट्रंप की बधाई पोस्‍ट डालकर फंसे शहबाज शरीफ, पाकिस्तानी ही करने लगे ट्रोल

0

इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देकर भी ट्रोल हो गए। दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान में प्रतिबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई संदेश पोस्ट किया। इसके लिए शरीफ ने वीपीएन सर्विस का इस्तेमाल किया। पीएम शरीफ ने ट्विटर पर पोस्ट करके लिखा, ‘मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत व व्यापक बनाना चाहता हूं। इसे लेकर आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

साल 2024 की शुरुआत में पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों का हवाला दिया था। उन्होंने दावा किया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) से जुड़े आतंकवादी अपनी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। अब प्रतिबंध हटाए बिना ही एक्स पर पोस्ट करने को लेकर पीएम शरीफ ट्रोल हो रहे हैं। उनकी काफी आलोचना की जा रही है।

वीपीएन का इस्तेमाल करने पर भड़के पाकिस्तानी

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘अगर पाखंड का कोई चेहरा होता, तो वह शहबाज शरीफ होता।’ एक अन्य यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा, ‘मिस्टर ट्रंप यह शख्स आपको बधाई देने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा है। वैसे तो पाकिस्तान में एलन मस्क के प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है!’ इस तरह की कुछ और भी टिप्पणियां आई हैं जिनमें शहबाज शरीफ की निंदा की गई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसे में तो पाकिस्तान में एक्स से पाबंदी हटा देनी चाहिए।

पाकिस्‍तान और अमेरिका पुराने मित्र व साझेदार

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता ने बीते दिनों कहा कि उनका देश और अमेरिका पुराने मित्र व साझेदार हैं। मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचन से चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘अमेरिका के साथ हमारे संबंध दशकों पुराने हैं। हम सभी क्षेत्रों में पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत व व्यापक करने को लेकर आशान्वित हैं।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *