अतीक-अशरफ गैंग पर पुलिस का एक्शन जारी, अब सद्दाम का करीबी लल्ला गद्दी अरेस्ट
नई दिल्ली । अतीक अहमद और अशरफ की गैंग पर पुलिस का एक्शन जारी है। अब माफिया अशरफ के साले सद्दाम के करीबी लल्ला गद्दी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है। मिट्टी डाल नाली के पानी का निकास बंद करने को लेकर क्षेत्रीय पार्षद ने बारादरी पुलिस से शिकायत की थी। इसी मामले में पुलिस ने विवाद बढ़ने से पहले ही एक्शन लेते हुए उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक पुराना शहर के पार्षद अनीस सकलैनी समेत अन्य क्षेत्रीय लोगों ने गुरुवार को बारादरी थाने में चक महमूद में गांधी मूर्ति के पास रहने वाले मो. रजा उर्फ लल्ला गद्दी के खिलाफ शिकायत की थी। उनका आरोप था कि लल्ला गद्दी ने दबंगई के चलते नाले में मिट्टी डालकर पानी का निकास बंद कर दिया है, जिससे जलभराव की समस्या हो रही है।
देर रात लल्ला गद्दी को गिरफ्तार किया
इस मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जाकर पानी निकासी शुरू करा दी है। देर रात लल्ला गद्दी को गिरफ्तार करके शांतिभंग में चालान किया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को चालान भरने के लिए कहा गया है।
अशरफ से अवैध मुलाकात में गया था जेल
केंद्रीय कारागार दो में बंद माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात प्रकरण में लल्ला गद्दी का नाम सामने आया था। अशरफ के साले सद्दाम से उसकी काफी करीबी थी, जिसके चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके सद्दाम और लल्ला गद्दी समेत कई को जेल भेजा था। कुछ महीने पूर्व ही वह जमानत पर छूटा है और फिर विवाद पैदा कर दिया था।