video Story: हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का CM Dhami ने किया शुभारंभ
हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आज बुधवार को शुभारंभ हुआ, देवभूमि उत्तराखंड के सीएम धामी ने इस 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि, 28 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है। यह आयोजन उत्तराखण्ड के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि, प्रदेश को खेलभूमि बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर विकसित करने के साथ ही खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को हर स्तर पर समर्थन मिले जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
LIVE: हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ https://t.co/8V6ypCqUO4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 8, 2025
कहा, उत्तराखण्ड में शीतकाल के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य और भी निखर कर सामने आता है
उत्तराखण्ड में शीतकाल के दौरान यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य और भी निखर कर सामने आता है। प्रदेश में चल रही शीतकालीन यात्रा में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं। pic.twitter.com/3PvS5mImGL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 8, 2025
प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल ‘ग्रीन गेम्स’ की थीम पर आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल 'ग्रीन गेम्स' की थीम पर आयोजित किए जाएंगे। pic.twitter.com/qhpRQcIQ01
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 8, 2025
बोले, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने प्रदेश में नई खेल नीति लागू करने के साथ ही खिलाड़ियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने प्रदेश में नई खेल नीति लागू करने के साथ ही खिलाड़ियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। pic.twitter.com/FUmouJCR3r
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 8, 2025