Uttarakhand: शिक्षिका कुसुमलता को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

0
  • राष्ट्रपति ने किया पुरस्कार से सम्मानित
  • पोखरी ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीणा में कार्यरत हैं शिक्षिका कुसुमलता

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चमोली जिले की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यह पुरुस्कार विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मिला।

ज्ञात हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नाम की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार देशभर के उन शिक्षकों को दिया जाता है। जिसने अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम से न केवल विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।

इस अवसर पर शिक्षिका कुसुमलता ने कहा कि एक शिक्षक के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाना बड़े ही सम्मान की बात है।

विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देश भर के 82 शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के साथ ही शिक्षिका कुसुमलता का चयन शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2023 में भी हुआ है। शैलेश मटियानी पुरस्कार उनकी ओर से उनकी बेटी ने प्राप्त किया।

दरअसल कुसुमलता का चयन शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023 के लिए हुआ। शिक्षिका कुसुमलता ने विद्यालय में लर्निंग कॉर्नर, पेंटिंग, टीएलएम, ऑनलाइन क्लास, वाल पेंटिंग, पोस्टर अभियान के जरिए छात्र छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा से जोड़ा है। उनका मानना है कि रुचिकर शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है।

पूर्व में शिक्षिका कुसुमलता गडिया का नाम इस पुरस्कार के लिए आने पर उन्होंने बताया था कि मेरे लिए मेरे परिवार से बढ़कर मेरा विद्यालय है। आज का दौर डिजिटल शिक्षा का दौर है, इसलिए चुनौती बहुत बढ़ गई है। हमें हर रोज अपडेट होना पड़ेगा। मुझे खुशी है कि मुझे हर स्तर पर सहयोग मिला।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *