Uttarakhand: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में तेज हुई सरगरमी, दावेदारों की प्रभारी ने ली टोह
देवभूमि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में चुनावी सरगरमी तेज हो गई है। भाजपा के नगर पालिका पौड़ी में निकाय चुनाव प्रभारी व निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत को लेकर एकजुट होकर कड़ी मेहनत करनेका आह्वान किया।
निकाय चुनाव प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद पहली बार मंगलवार को नीरज पांथरी पौड़ी पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारिकयों की बैठक ली। इस मौके पर पांथरी ने बताया कि नगर पालिका पौड़ी के समस्त 11 वार्डों में चुनाव प्रभारी तैनात किए जाएंगे। जिसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने बताया प्रदेश स्तर से जल्द ही तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों का दल भी पौड़ी पहुंचकर चुनाव तैयारियों का जायजा लेगा। निकाय चुनाव में अध्यक्ष व सभासद के पदों पर दावेदारी कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की टोह ली गई। चुनाव प्रभारी पांथरी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए एकजुटता के साथ मेहनत करने का आह्वान किया है।
यह भी कहा कि पौड़ी नगर पालिका में सभी पदों पर पार्टी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर जिला महामंत्री शशि रतूड़ी, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत, नगर मंडल अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, ओपी जुगरान, संगीता रावत, प्रियंका थपलियाल, महावीर नेगी आदि मौजूद रहे।