Uttarakhand: भाजपा को मिला नया चेहरा, गुंजन तिवारी की एंट्री ने बढ़ाई ताकत

0

उत्तराखंड की राजनीति में एक नया मोड़ तब आया जब गुंजन तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) का दामन थामा। सांसद अजय भट्ट की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में तिवारी ने औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया। उत्तराखंड में भाजपा के लिए यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, क्योंकि तिवारी के आने से पार्टी को न सिर्फ एक नया साफ चेहरा मिला है, बल्कि प्रदेश की राजनीति में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है।

दरअसल हल्द्वानी (काठगोदाम) में शुक्रवार को मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट और पार्षद प्रत्याशी पूनम जोशी के समर्थन में हुई जनसभा में सांसद अजय भट्ट जी के द्वारा गुंजन तिवारी को औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण दिलाई गई। इस नए सफ़र के लिए हल्द्वानी से मेयर पद के प्रत्याशी गजराज बिष्ट व निवर्तमान मेयर जोगिंदर रौतेला ने भी गुंजन को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान गुंजन तिवारी ने शपथ ली कि वे वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन एवं भाजपा परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से देशहित, धर्म हित, समाज हित, पार्टी हित में सदैव ही अपना गिलहरी सहयोग देने में तत्पर रहेंगे।

तिवारी: एक नई उम्मीद…

गुंजन तिवारी की लोकप्रियता और उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए भाजपा की रणनीति को सफलता मिल सकती है। उत्तराखंड में जहां राजनीतिक वातावरण हमेशा हलचल में रहता है, वहां भाजपा को साफ छवि व समाज की सेवा की इच्छुक व्यक्तियों का समर्थन मिलना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है। अजय भट्ट की अगुवाई में पार्टी के नेतृत्व को बल मिलेगा, और तिवारी की एंट्री भाजपा के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगी।

इस कदम से पार्टी को खासकर युवा वोटरों और क्षेत्रीय मुद्दों पर पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो आगामी चुनावों के लिहाज से अहम साबित हो सकता है।

जानिए कौन है? गुंजन तिवारी

गुंजन तिवारी मूल रूप से उत्तराखंड के ही निवासी हैं। जो अनेक मल्टी नेशनल कंपनियों में वीपी व सीएचआरओ पद पर रह चुके हैं। मुख्य रूप से एचआर विभाग से रहने के चलते इन्हें प्रशासनिक गतिविधियों तथा जन कल्याण का खास अनुभव है। मुख्य रूप से अपनी सौम्यता और सरल स्वभाव के धनी तिवारी लोगों से शीघ्र घुलमिल जाते हैं। साथ ही यह लोगों की मदद करने व उनकी तकलीफों को दूर करने में सहयोग करने के लिए विशेष रूप से लोगों के बीच जाने जाते हैं।

साफ छवि के धनी व आरोप प्रत्यारोपों से दूर

तिवारी जी को क्षेत्र के अनेक लोग उनकी साफ छवि व आरोप प्रत्यारोपों से सदैव दूर रहने के चलते खास पसंद करते हैं। खास तौर से शुद्ध विचारों, उनके गुणों, व्यक्तित्व और देश तथा सनातन के प्रति प्रेम भाव से उनसे मिलने वाला हर कोई तुरंत प्रभावित हो जाता है।

एक लक्ष्य:लोगों की सेवा व समाज कल्याण

गुंजन तिवारी की ओर से राजनीति में आने का फैसला मुख्य रूप से समाज कल्याण व लोगों की सेवा की इच्छा के चलते लिया गया। एक बड़ी कंपनी में मासिक लाखों का पैकेज पा रहे गुंजन जी ने अपने क्षेत्र में गरीबी, पलायन और लोगों के जीवन में सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए ही अपनी नौकरी से स्तीफा देकर समाज सेवा का फैसला लिया। खास बात ये भी है कि उनका लक्ष्य मुख्य रूप से अपनी जन्म भूमि क्षेत्र के अपने लोगों को उनकी परेशानी से निजाद दिलाना है, लोगों का कहना है कि तिवारी जी अपने साहस, कर्मठता, लगन और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करते हुए कई बार देखे जा चुके हैं

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *