Uttarakhand में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर देर रात चला बुलडोजर

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) स्थित दून अस्पताल परिसर (Doon Hospital Complex) में बनी अवैध मजार (Illegal shrine) पर प्रशासन ने देर रात कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. यह कदम सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज एक शिकायत के बाद उठाया गया. जिसमें मजार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए जाने की बात कही गई थी. इस मज़ार को दून वासी कई सालों से देखते आ रहे हैं. बताया जाता है कि दून अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन भी यहां आते थे।
शिकायत ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी देहरादून ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे. नगर प्रशासन ने राजस्व विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, अस्पताल प्रशासन और अन्य विभागों से दस्तावेजों की जांच करवाई. जांच में पाया गया कि मजार के निर्माण की कोई विधिक अनुमति नहीं ली गई थी और यह सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थी।
प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी और मजार से जुड़े खादिम को नोटिस जारी किया गया. जानकारी मिली है कि इससे पहले भी अस्पताल प्रशासन ने मजार के कारण इलाज में आ रही बाधाओं को लेकर इसे हटाने की मांग की थी।
देर रात नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और दून अस्पताल प्रशासन की संयुक्त टीम ने अस्पताल मार्ग को सील कर पुलिस बल की मौजूदगी में मजार को गिरा दिया. खास बात यह रही कि मलबे से कोई धार्मिक अवशेष बरामद नहीं हुआ. इस कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।