Uttarakhand: अब सस्ती बिजली देंगे आपको ये मीटर, जानिए इसका टैरिफ

0
  • 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम होगा जल्द शुरू

देवभूमि उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इसके तहत अब बिजली उपभोक्ताओं कुछ हद तक राहत मिल सकती है। कारण ये है कि गर्मी दिन के समय ज्यादा होती है, ऐसे में इसी समय बिजली की खप्त भी अधिक रहती है। जिसे देखते हुए यूपीसीएल की ओर से एक विशेष तरीका निकाला गया है, जिससे दिन में आपके द्वारा उपयोग की गई बिजली आपको सस्ते दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी। फलस्वरूप उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में कमी आएगी।

ऐसे में उत्तराखंड के निवासियों को कुछ हद तक बिजली के बोझ से राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल इसके तहत देवभूमि में 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जिसे राज्य सरकार की ओर से प्रीपेड मीटर का नाम दिया गया है। इन मीटरों की खासियत ये है कि इनको लगाए जाने के बाद बिजली के दामों को तीन हिस्सों में बांट दिया जाएगा। जिसके तहत दिन, शाम व रात को बिजली के दामो में अंतर होंगे।

दिन में उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली

ज्ञात हो कि देवभूमि में 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके लिए यूपीसीएल मुख्यालय में बिजली के कंट्रोल रूम भी स्थापित किये जा चुके हैं। उपभोक्ताओं को इसके तहत पूरे दिन बिजली का एक सा दाम न देते हुए अलग अलग समय पर दाम में भी अप व डाउन देखने को मिलेगा। इसके तहत दिन में उपभोक्ताओं को बिजली इसलिए सस्ती मिल सकेगी, क्योंकि दिन में यूपीसीएल की ओर से सौर ऊर्जा के माध्यम से बनी बिजली ग्राहकों तक पहुंचाई जाएगी। जिसे यूपीसीएल सस्ते दामों पर खरीदता है। इसी कारण ग्राहकों तक भी यह बिजली सस्ते दामों पर पहुंचाई जा सकेगी। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

कोयले और गैस से बनी बिजली महंगी होती है जिसकी आपूर्ति रात के समय की जाएगी। चुंकि यह महंगी बनेगी तो यह दिन के टेरिफ की अपेक्षा महंगी भी रहेगी। किस घंटे में कितनी बिजली इस्तेमाल की जा रही है, उसके हिसाब से ही ग्राहक का बिल बनेगा। यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार का कहना है कि प्रीपेड मीटर लगाने का कोई भी शुल्क उपभोक्ता से नहीं वसूला जाएगा।

ये भी होंगे फायदे

खास बात ये भी है कि प्रीपेड मीटर लगते ही बिल का झंझट खत्म हो जायेगा। मोबाइल एप के माध्यम से बिजली की खपत कितनी हुई है, उसकी पूरी जानकारी मिलेगी। रियल टाइम देखकर उपभोक्ता बिजली की बचत कर सकेंगे। हर माह मीटर रीडिंग की जरूरत नही होगी। बिल पर लगने वाले ब्याज या विलंब शुल्क से भी उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा। वे घर बैठे ही अपना बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रीपेड मीटर लगाने वालों को बिजली दर में चार प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। यदि रात में बैलेंस खत्म होता है तो बिना रुकावट के ही बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *