Snowfall: आज नैनीताल के इन इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी
- बर्फबारी का इंतजार अब हुआ खत्म…
- , खिले किसानों के चेहरे
नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली में साल की पहली बर्फबारी सोमवार की सुबह पांच बजे से शुरू होकर आधे घंटे तक हुई। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं, नौ बजे के बाद धूप खिलने से बर्फ गल गई। हालांकि किसानों ने जल्द बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है।
धानाचूली से समाने आई जानकारी में बताया गया कि सोमवार की सुबह धानाचूली, चोरलेख, मनाघेर क्षेत्र में आधे घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई है। किसानों व जानकार लोगों के अनुसार खेतों में लगी फसलों और फलों के लिए बर्फबारी और बारिश का होना जरूरी है।
Uttarakhand Weather Update: चारों धाम समेत चकराता में भी बर्फबारी
ज्ञात हो इससे ठीक एक दिन पहले यानि रविवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के साथ ही चारों धामों सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। वहीं, इस दौरान वहां निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई। साथ ही चकराता में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई।