UTTARAKHAND: 49,000 करोड़ रुपये में बनेगा 170 किमी लंबा टनकपुर-बागेश्वर ट्रैक
- लाइन के लिए फाइनल सर्वे कार्य पूरा, रेलवे को सौंपी गई रिपोर्ट
टनकपुर (चंपावत)। देवभूमि उत्तराखंड के टनकपुर से शारदा नदी के किनारे बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के फाइनल सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। कई चरणों में सर्वे के बाद कार्यदायी संस्था ने रेलवे को इसकी फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। पूर्वोत्तर रेलबे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फाइनल सर्वे रिपोर्ट मिल गई है। अब इसकी स्वीकृति मिलने पर आगे कार्य शुरू हो सकेगा।करीब 170 किमी लंबी लाइन में 49 हजार करोड़ की लागत का आकलन किया गया है।
सीपीआरओ ने बताया कि नोएडा की स्काई लार्क इंजीनियरिंग डिजाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को रेलवे ने से का कार्य सौंपा था। तीन साल से सर्वे किया जा रहा था। प्रारंभिक सर्वे में 169.99 किमी लंबी लाइन आई थी। इसके लिए 27 हेक्टेयर निजी भूमि समेत 452 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण और 65 टनल बनाए जाने की बात कही गई थी। सबसे बड़ी टनल पूर्णागिरि के पास करीब छह किमी लंबी आ रही थी। कंपनी की ओर से कई चरणों में सर्वे के तहत पहाड़ की टेस्टिंग,लेबल टेस्टिंग, रडार और ड्रोन से सर्वे के बाद पिलर लगाने का कार्य किया गया।
अप्रैल से शुरू हुआ सर्वे : 18 अप्रैल से टनकपुर से कंपनी ने सर्वे का कार्य शुरू किया था। प्रारंभिक सर्वे में स्टेशन टनकपुर, पूर्णागिरि, चूका गांव, दियूरी, अमौन, सुला, बरुला, मलार, नाली माली, हटोली, पगना और बागेश्वर प्रस्तावित था।